इंग्लैंड और वेल्स में अन्य धर्मों के मुकाबले सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य हैं 'हिंदू', विकलांगता का भी दर सबसे कम, जनगणना में हुए चौंकाने वाले खुलासे

By आजाद खान | Published: March 26, 2023 04:07 PM2023-03-26T16:07:33+5:302023-03-26T19:22:15+5:30

जनगणना के अनुसार, किसी अन्य धर्म के लोग जैसे मुस्लिम, सीख और ईसाई के मुकाबले हिंदू सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य पाए गए है। यही नहीं जनगणना के मुताबिक, हिंदुओं की आबादी के सबसे कम फीसदी में विकलांगता का दर भी देखा गया है।

In England Wales compared to other religions Hindus most healthy qualified rate disability also lowest National Statistics | इंग्लैंड और वेल्स में अन्य धर्मों के मुकाबले सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य हैं 'हिंदू', विकलांगता का भी दर सबसे कम, जनगणना में हुए चौंकाने वाले खुलासे

फोटो सोर्स: Twitter @RishiSunak

Highlightsइंग्लैंड और वेल्स में रह रहे हिंदुओं को लेकर एक नया जनगणना सामने आया है। इस जनगणना के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में हिंदू किसी अन्य धर्मों के मुकाबले सबसे अधिक स्वस्थ और योग्य हैं।यही नहीं जनगणना में वहां रह रहे हिंदुओं में विकलांगता का दर सबसे कम पाया गया है।

लंदन: एक ताजा जनगणना के नए आंकड़ों ने इंग्लैंड और वेल्स में रह रहे हिंदुओं को लेकर नए खुलासे किए है। इस जनगणना के नए आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स के रहने वाले हिंदुओं का स्वास्थ्य या तो ‘बहुत अच्छा’ या ‘अच्छा’है। यही नहीं किसी अन्य धर्म के लोग जैसे मुस्लिम, सीख और ईसाई के मुकाबले हिंदुओं में सबसे कम विकलांग लोग पाए गए है। 

इसके अलावा इस जनगणना में यह भी पाया गया है कि इंग्लैंड और वेल्स में यहूदियों के बाद हिंदुओं का ‘पेशेवर व्यवसायों’ में भी सबसे ज्यादा फीसदी है। ऐसे में यह देखा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स में हिंदू कई मामलों में अन्य धर्म के लोगों से आगे है। 

क्या हुआ है इस जनगणना में खुलासा

यह जनगणना ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के द्वारा किया गया है। इस आंकड़े के अनुसार, साल 2021 में दिए गए जानकारी के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि इस साल कुल आबादी 82 प्रतिशत की तुलना में 87.8 प्रतिशत हिंदुओं ने अपना स्वास्थ या को 'अच्छा' या फिर 'बहुत ही अच्छा' बताया है। यही नहीं हिंदुओं में दिव्यांगता का दर भी अन्य धर्म के लोगों के मुकाबले काफी कम पाया गया है। 

ऐसे में जब इंग्लैंड और वेल्स में दिव्यांगता की बात की जाए तो ये आकंड़े सबसे कम हिंदुओं में दिखाई दी है जो (8.8 प्रतिशत) है। वहीं अगर  सिख और मुस्लिम की बात की जाए तो इन में 10.8 प्रतिशत और 11.3 प्रतिशत पाया गया है। ऐसे में हिंदुओं के ये आंकड़े पूरे इंग्लैंड और वेल्स के लिए 17.5 प्रतिशत के आंकड़े से काफी नीचे थे।

‘पेशेवर व्यवसायों’ में भी आगे है हिंदू

जनगणना के अनुसार, यहां रह रहे हिंदुओं के पास सबसे ज्यादा योग्यता का स्तर ‘स्तर 4 या उससे ऊपर’ है जो कि कुल जनसंख्या के 33.8 प्रतिशत की तुलना में 54.8 फीसदी है। यही नहीं जनगणा में यह भी कहा गया है कि यहां रह रहे 31.6 प्रतिशत ईसाई ने बताया कि उनके पास समान स्तर की शिक्षा जो कि किसी भी धर्म द्वारा रिपोर्ट की गई सबसे कम शिक्षा है। 

यही नहीं इस जनगणना ने यह भी खुलासा किया है कि इंग्लैंड और वेल्स में रह रहे हिंदुओं में यहूदियों के बाद सबसे ज्यादा  ‘पेशेवर व्यवसायों’की प्रतिशत है। ऐसे में वे 14.2 प्रतिशत के साथ ‘प्रबंधकों, निदेशकों या वरिष्ठ अधिकारी’ बिजनेस में यहां वे दूसरे स्थान पर है। 

वहीं अगर बात करें सिखों की तो तीन-चौथाई से अधिक या 77.7 फीसदी सिख के पास अपना घर है। ऐसे में केवल 45.6 फीसदी मुस्लिम के पास अपना खुद का घर है जबकि अपनी कुल आबादी के 8.4 प्रतिशत की तुलना में 32.7 प्रतिशत भीड़भाड़ वाले इलाके में ही अपना जीवन बीताते है। 
 

Web Title: In England Wales compared to other religions Hindus most healthy qualified rate disability also lowest National Statistics

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे