2 मिनट 17 सेकेंड तक पानी के अंदर सांस रोक इस शख्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

By प्रिया कुमारी | Published: August 7, 2020 01:03 PM2020-08-07T13:03:34+5:302020-08-07T13:03:34+5:30

चेन्नई के 25 साल के इलियाराम सेकर ने दो मिनट 17 सेकेंड तक सांस रोककर गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड तोड़ा है। इलियाराम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Illayaram Sekar break Guinness World Record solved 6 Rubiks cubes in 2.17 minutes in water | 2 मिनट 17 सेकेंड तक पानी के अंदर सांस रोक इस शख्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

2 मिनट 17 सेकेंड तक पानी के अंदर सांस रोक इल शख्स ने कर तोड़ा रिकॉर्ड

Highlightsचेन्नई के 25 साल के इलियाराम सेकर ने 2 मिनट तक सांस रोक कर लोगों को हैरान कर दिया।इलियाराम सेकर ने 2 मिनट 17 सेकेंड में 6 रूबिक क्यूब्स सुलझाया और अपना 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आप कितनी देर तक अपनी सांस रोक सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा कुछ सकेंड सांस रोका जा सकता है। लेकिन चेन्नई के 25 साल के इलियाराम सेकर ने 2 मिनट तक सांस रोक कर हैरान कर दिया है। हाल ही में उन्होंने पानी में रहकर रुबिक क्यूब्स सुलझाने का गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वह सफल भी हुए।

इलियाराम सेकर ने इसके लिए गहरी सांस भरी और पानी से भरे शिशे के एक टैंक में बैठ गए । जहां उन्होंने 2 मिनट 17 सेकेंड में 6 रूबिक क्यूब्स सुलझाया और अपनी 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसकी सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है। न्यूज एसेंजी ANI ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में किस बैठकर क्यूब्स को सुलझा रहे हैं।  

इस वीडियो पर अबतक 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को देखकर तारीफ कर रहे हैं इलयाराम को बधाई दे रहे हैं। इलयाराम अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि  आखिरकार 6 साल बाद मैने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैं एशिया में इस रिकॉर्ड का प्रयास करने वाला पहला व्यक्ति हूं, मैं फिलहाल एक स्कूल में काम कर रहा हूं। 

Web Title: Illayaram Sekar break Guinness World Record solved 6 Rubiks cubes in 2.17 minutes in water

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे