नहीं है खुद से खाना खाने का मन तो लीजिए मार्केट में आगया 'फूड बडी', जो आपको खिलायेगा खाना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 19, 2019 09:30 AM2019-07-19T09:30:51+5:302019-07-19T09:43:45+5:30

'फूड बडी' एक उपकरण का नाम है। इस उपकरण को गूगल असिस्टेंट या अमेजॉन एलेक्सा के जरिए वॉइस कमांड (बोलकर निर्देश) दिया जा सकता है।

IIT students develop voice-controlled device FoodBuddy to feed people without hand | नहीं है खुद से खाना खाने का मन तो लीजिए मार्केट में आगया 'फूड बडी', जो आपको खिलायेगा खाना

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआईआईटी गांधीनगर के दो छात्रों-क्रिस फ्रांसिस और प्रवीण वेंकटेश ने 'फूड बडी' को विकसित किया हैयह 'फूड बडी' प्लेट से खाना उठाने से लेकर मुंह तक पहुंचाने का काम करेगा।

हाथ नहीं होने या उनमें किसी भी तरह की दिक्कत की वजह से जिन लोगों को खाना खाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वह अब अपने 'फूड बडी' नाम के सहयोगी को सिर्फ आवाज देंगे और वह उन्हें खाना खिलाने में मदद करेगा। यह 'फूड बडी' प्लेट से खाना उठाने से लेकर मुंह तक पहुंचाने का काम करेगा। यह 'फूड बडी' एक उपकरण का नाम है। 

इस उपकरण को गूगल असिस्टेंट या अमेजॉन एलेक्सा के जरिए वॉइस कमांड (बोलकर निर्देश) दिया जा सकता है। आईआईटी गांधीनगर के दो छात्रों-क्रिस फ्रांसिस और प्रवीण वेंकटेश ने इस उपकरण को विकसित किया है और पेटेंट के लिए भी भेज दिया है, जिसमें उन्हें 2,000 से 3,000 रुपए का खर्चा आया।

 फ्रांसिस आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं वेंकटेश इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। फ्रांसिस ने बताया, '' वैसे लोग जिनके हाथ काम नहीं करते, उन्हें खाना खाने के लिए सहायता की जरूरत पड़ती है। सामान्य तौर पर परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या सेवा देने वाला कोई कर्मी ऐसे व्यक्ति को खिलाता है लेकिन कभी-कभी देखरेख करने वालों के दूर रहने से समस्या पैदा हो जाती है।''

Web Title: IIT students develop voice-controlled device FoodBuddy to feed people without hand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात