IIT Placements 2022: आईआईटी खड़गपुर में बहार, छात्रों को 1600 से अधिक नौकरियों की पेशकश, इंटर्नशिप के 900 से अधिक प्रस्ताव, इन कंपनियों ने दिए ऑफर, जानें सालाना पैकेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2022 03:21 PM2022-12-18T15:21:32+5:302022-12-18T15:22:45+5:30

IIT Placements 2022: “प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन 500 से अधिक ‘प्री प्लेसमेंट ऑफर’ (पीपीओ) आए। दूसरे दिन पीपीओ की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई। यह संख्या सभी ‘‘आईआईटी में नौकरियों की पेशकश के लिहाज से एक मील का पत्थर’’ है।” 

IIT Placements 2022 IIT Kharagpur 1600 jobs offered to students 900 offers internship these companies gave offers Hindustan Unilever, Tata Steel airbus | IIT Placements 2022: आईआईटी खड़गपुर में बहार, छात्रों को 1600 से अधिक नौकरियों की पेशकश, इंटर्नशिप के 900 से अधिक प्रस्ताव, इन कंपनियों ने दिए ऑफर, जानें सालाना पैकेज

विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक कंपनियों ने पहले चरण के प्लेसमेंट सत्र में हिस्सा लिया।

Highlightsछात्रों को 1,600 से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई।संस्थान में 50 लाख रुपये से 2.64 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज के दायरे में 48 नौकरियों की पेशकश की गई। 45 से अधिक अवसरों की पेशकश अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिली।

IIT Placements 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में वर्ष 2021-22 के प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण का समापन हुआ, जिसमें छात्रों को 1,600 से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई और इंटर्नशिप के 900 से अधिक प्रस्ताव मिले।

संस्थान की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, “प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन 500 से अधिक ‘प्री प्लेसमेंट ऑफर’ (पीपीओ) आए। दूसरे दिन पीपीओ की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई। यह संख्या सभी ‘‘आईआईटी में नौकरियों की पेशकश के लिहाज से एक मील का पत्थर’’ है।”

बयान के अनुसार, संस्थान में 50 लाख रुपये से 2.64 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज के दायरे में 48 नौकरियों की पेशकश की गई। इसमें कहा गया है कि 45 से अधिक अवसरों की पेशकश अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिली। इस साल इस सत्र में पांच विदेशी छात्रों को भी नौकरियां मिलीं।

सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, बैंकिंग और हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक कंपनियों ने पहले चरण के प्लेसमेंट सत्र में हिस्सा लिया। जिन कंपनियों ने हाल ही में समाप्त हुए इस सत्र में छात्रों की भर्ती की, उनमें एयरबस, एसेंचर जापान, दा विंची डेरिवेटिव्स, एक्सेल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, क्वालकॉम, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एन के सिक्योरिटीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और अन्य शामिल हैं।

संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष ए राजकुमार ने कहा, ‘‘आईआईटी खड़गपुर का मजबूत पाठ्यक्रम और छात्रों का तकनीकी कौशल इस शानदार सफलता की वजह रहा।’’ प्लेसमेंट सत्र का अगला चरण जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाला है। राजकुमार ने कहा कि दूसरे चरण में और अधिक कंपनियों द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।

Web Title: IIT Placements 2022 IIT Kharagpur 1600 jobs offered to students 900 offers internship these companies gave offers Hindustan Unilever, Tata Steel airbus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे