अभिनंदन को वापस करने के फैसले से गदगद पाकिस्तानी ट्विटरबाज, इमरान खान को नोबेल पीस प्राइज देने की कर रहे हैं माँग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2019 06:40 PM2019-03-01T18:40:07+5:302019-03-01T18:40:07+5:30

Abhinandan Varthaman Returns: पाक मीडिया में कहा गया कि प्रधानमंत्री की उल्लेखनीय उदारता ने उन्हें #NobelPeacePrizeForImranKhan के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड किया। जिस प्रकार सीमा के दोनों ओर के लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि इमरान अपने अनुकरणीय शासन कौशल के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतें...

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns: #NobelPeacePrizeForImranKhan is in Top Trend in Pakistan Twitter | अभिनंदन को वापस करने के फैसले से गदगद पाकिस्तानी ट्विटरबाज, इमरान खान को नोबेल पीस प्राइज देने की कर रहे हैं माँग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns: भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कदम को देखते हुए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की मांग जोर शोर से उठने लगी है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया में हैशटैग #NobelPeacePrizeForImranKhan टॉप ट्रेंड कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया में इमरान खान के खूब कसीदे गढ़े जा रहे हैं। पाक मीडिया में कहा जा रहा है कि गुरुवार (28 फरवरी) को संसद के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रति शांति और सद्भावना के संकेत के रूप में विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की,  जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। बड़ी हस्तियों से लेकर पत्रकारों, राजनयिकों और आम लोगों ने भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने और संभवत: भारत के साथ युद्ध को टालते हुए इमरान खान के साहसिक कदम की प्रशंसा की।

पाक मीडिया में कहा गया कि प्रधानमंत्री की उल्लेखनीय उदारता ने उन्हें #NobelPeacePrizeForImranKhan के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड किया। जिस प्रकार सीमा के दोनों ओर के लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि इमरान अपने अनुकरणीय शासन कौशल के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतें, वे पाकिस्तान ट्विटर में टॉप ट्रेंड में पहुंच गए।

इमराम खान की तारीफ में एक यूजर ने #NobelPeacePrizeForImranKhan के साथ किसी की मशहूर बात लिखी, ''एक राजनीतिज्ञ अगले चुनाव के बारे में सोचता है, एक राजनेता अगली पीढ़ी के बारे में सोचता है।" एक यूजर ने लिखा, ''अगर मानवता का कोई चेहरा है तो इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।'' जेरेमी मैकलेल्लन नाम के यूजर ने लिखा, ''क्या हम ओबामा के नोबेल शांति पुरस्कार को ले सकते हैं और इसे इमरान खान को दे सकते हैं?'' अरसालन सिद्दीकी नाम के यूजर ने लिखा, ''आज नरेंद्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में पूरी तरह से मात खा गए क्योंकि भारत को इमरान से प्यार हो गया।''








Web Title: IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns: #NobelPeacePrizeForImranKhan is in Top Trend in Pakistan Twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे