Sai Baba Temple: हैदराबादी भक्त ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दिया 4 किलो का सोना दान, कीमत जानकर हौरान रह जाएंगे आप

By आजाद खान | Published: May 18, 2022 05:18 PM2022-05-18T17:18:00+5:302022-05-18T17:24:29+5:30

इससे पहले 2007 में जब मंदिर के सिंहासन को बनाने की बात हुई थी तब एक हैदराबाद के एक भक्त ने साईं बाबा मंदिर के लिए 94 किलोग्राम के स्वर्ण के सिंहासन को दान किया था।

Hyderabadi devotee donated 4 kg of gold to Shirdi Sai Baba temple news maharashtra mumbai 2007 golden chair | Sai Baba Temple: हैदराबादी भक्त ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दिया 4 किलो का सोना दान, कीमत जानकर हौरान रह जाएंगे आप

Sai Baba Temple: हैदराबादी भक्त ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दिया 4 किलो का सोना दान, कीमत जानकर हौरान रह जाएंगे आप

Highlightsसाईं बाबा मंदिर में दो करोड़ का झल्ला दान देने की खबर सामने आई है। यह दान दक्षिण भारत के एक भक्त ने दी है। यह झल्ला चार किलो का है।

मुंबई:हैदराबाद में रहने वाले एक भक्त ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर (Sai Baba Temple) में सोने से बना एक चौड़ा छल्ला (बैंड) दान किया है। बताया जाता है कि इस झल्ला की कीमत दो करोड़ है। मंदिर न्यास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बानायत ने बताया कि भक्त पार्थसारथी रेड्डी 2016 में साईंबाबा की मूर्ति के सिंहासन के लिए स्वर्ण का एक बैंड दान करना चाहते थे, लेकिन तब जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। 

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई। ऐसे में यह दक्षिण भारत भक्त की इच्छा पूरी हुई और आज वे दान देने में सफल रहे। इस झल्ला की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

4 किलो का है यह झल्ला

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण भारत के एक भक्त ने साईं बाबा मंदिर (Sai Baba Temple) में चार किलोग्राम वजन की एक झल्ला को दान दिया है। इस भक्त का नाम पार्थसारथी रेड्डी है। बताया जा रहा है कि पार्थसारथी रेड्डी 2016 से साईं बाबा के मंदिर में झल्ला को दान करना चाह रहे थे, लेकिन तब इसे दान करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। 

इसलिए वह उस समय दान नहीं दे पाए थे। इसके बाद कोरोना काल शुरू हो गया था जिसमें भी उन्होंने कोशिश की थी कि दान की प्रक्रिया पूरी हो जाए। लेकिन इस बार भी नहीं हुआ और उन्हें इन्तेजार करना पड़ा था। अंत में जाकर आज पार्थसारथी रेड्डी की कामना पूरी हुई और वह मंदिर में झल्ला को दान दे पाए है। 

2007 में भी ऐसे ही 94 किलो सोना मिला था मंदिर को

आपको बता दें कि 2007 में जब मंदिर के सिंहासन को बनाने की बात हुई थी तब एक हैदराबाद के एक भक्त ने साईं बाबा मंदिर के लिए 94 किलोग्राम के स्वर्ण के सिंहासन को दान किया था। इसके बाद से साईं बाबा मंदिर में स्वर्ण सिंहासन देखने को मिलता है। 

Web Title: Hyderabadi devotee donated 4 kg of gold to Shirdi Sai Baba temple news maharashtra mumbai 2007 golden chair

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे