हिन्दू-मुस्लिम की ऐसी दोस्ती बनी लोगों के लिए मिसाल, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

By नियति शर्मा | Published: March 15, 2019 06:53 PM2019-03-15T18:53:32+5:302019-03-16T02:15:45+5:30

फेसबुक के पेज ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे ने एक पोस्ट गुरुवार (14 मार्च) को शेयर किया। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें चार युवक मस्जिद के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। इन सभी से धर्म के बारे में पूछा गया है।

Hindu Muslim friendship is winning hearts online, Facebook post, viral content | हिन्दू-मुस्लिम की ऐसी दोस्ती बनी लोगों के लिए मिसाल, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

हिन्दू-मुस्लिम की ऐसी दोस्ती बनी लोगों के लिए मिसाल, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Highlightsफेसबुक पर वायरल हिन्दू-मुसलमान दोस्ती की यह कहानी प्रशंसा का पात्र बनी हुई है।यह पोस्ट अब तक सोशल मीडिया पर 900 बार शेयर किया जा चुका है।

सर्फ ऐक्सल का होली विज्ञापन कई दिनों से विवादों का विषय बना हुआ था। उस विज्ञापन में एक हिन्दू लड़की एक मुस्लिम लड़के को होली के दिन मस्जिद पहुंचने में मदद करती है। उस विज्ञापन के बाद से कई धर्म विशेषज्ञों ने उस पर टिप्पणी करना प्रारंभ कर दिया था और सर्फ ऐक्सल को बॉयकाट करने की हिदायत तक दी थी। 
इन सब के विपरीत, फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट में हिन्दू-मुसलमान की दोस्ती की मिसालें दी जा रही हैं।


फेसबुक के पेज ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे ने यह पोस्ट गुरुवार (14 मार्च) को शेयर किया। इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें चार युवक मस्जिद के बाहर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तीन युवकों ने मुस्लिम टोपी (skull cap) पहन रखी है। वहीं, जो युवक बीच में बैठा है उसने टोपी नहीं पहनी है।

जब इन सभी से धर्म के बारे में पूछा गया तो एक युवक ने बताया कि वे सब मिलकर एक-दूसरे के धर्म के बारे में भी सीखते हैं। इससे उनकी दोस्ती और अधिक गहरी हुई है। इस पूरे पोस्ट में सबसे दिलचस्प तस्वीर को दिया गया कैप्शन है।

कैप्शन में लिखा है कि "हम चारों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और हम सब मस्जिद में शाम की नमाज़ के लिए आये हैं। हम सभी में से एक दोस्त हिन्दू है, लेकिन वह रोज शाम हमारे साथ नमाज पढ़ने आता है ताकि हम एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें। वह हमारे लिए प्रार्थना करता है और हम सब उसके लिए। नमाज पर आने से हमारे हिन्दू दोस्त को कुरान की कुछ आयतें याद हो गई हैं और हम भी हमारे दोस्त से गायत्री मंत्र सीख रहे हैं। हमारा मानना है कि खुदा एक ही है बस नाम अलग-अलग हैं। वह सबकी सुनता है और उसे फर्क नहीं पड़ता कि प्रार्थना करने वाला कहां से और किस धर्म से आता है। अगर हम सभी इस तरह से सोचना शुरू कर दें तो क्या यह धरती स्वर्ग से कम नहीं होगी?"

यह पोस्ट अबतक सोशल मीडिया पर 900 बार शेयर किया जा चुका है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसे ही भारत को मैं जानता हूं जो अनेकता में एकता और सभी के सम्मान के लिए जाना जाता है।'

Web Title: Hindu Muslim friendship is winning hearts online, Facebook post, viral content

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे