दूसरे मैच में शिकस्त के बाद मैदान पर ही भिड़े श्रीलंकाई कोच और कप्तान, वायरल हुए वीडियो में नजर आई तनातनी

By दीप्ती कुमारी | Published: July 21, 2021 02:20 PM2021-07-21T14:20:19+5:302021-07-21T16:03:05+5:30

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच खेला गया , जिसमें भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल की । उसके बाद मैदान पर ही श्रीलांकाई कोच और कप्तान आपस में भिड़ गए । सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

head coach mickey arthur and captain dasun shanaka heated argument india vs sri lanka | दूसरे मैच में शिकस्त के बाद मैदान पर ही भिड़े श्रीलंकाई कोच और कप्तान, वायरल हुए वीडियो में नजर आई तनातनी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदूसरी मैच में मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान मिकी आथर्र खफा नजर आए मैदान में ही भिड़े कप्तान और कोच, वीडियो वायरल इस मैच में टीम इंडिया तीन विकेट से जीत गई थी

मुंबई :भारतीय टीम श्रीलंका में अपने जीत के झंडे गाड़ रही है । टीम इंडिया ने 3 में से दो मैचों में जीत हासिल कर बढ़त बना ली है । मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 3 विकेट से बाजी अपने नाम की । टीम इंडिया में इस जीत के बाद एक नया जोश देखने को मिल रहा है  । हालांकि लोगों को हैरानी तब हुई जब श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी आर्थर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए काफी नाराज नजर आए और जब मैच खत्म हुआ तो उन्होंने मैदान पर ही श्रीलंकाई कप्तान दासून शनाका के साथ भिड़ने में देर नहीं लगाई । दोनों की गहमागहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे में अधिकतर समय श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी था लेकिन निर्णायक मौकों पर की गई गलतियों की वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा और शायद श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर की नाराजगी की भी यही वजह थी । कोच के इस बर्ताव को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज रसेल आर्नोल्‍ड ने भी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने ट्वीट कर कहा, कोच और कप्तान के बीच बातचीत ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए , ना कि मैदान पर । इस वीडियो में दासून शनाका और मिकी आर्थर किसी बात को लेकर जोरदार बहस कर रहे हैं । कोच कप्तान पर किसी बात को लेकर चले  खफा नजर आए तो दासून उन्हें अपनी तरफ से समझाने की हर मुमकिन कोशिश करते दिखे । उसके बाद कोच मैदान से बाहर जाते नजर आए।

दरअसल टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत ही दमदार की थी य़ पहले मैच में 7 विकेट से जीत मिलने के बाद उनका उत्साह और बढ़ गया । दूसरे मैच में श्रीलंकाई कप्तान दासून शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी । टीम ने 50 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए । वहीं टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया । हालांकि दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दीपक चाहर और भुवनेश्वर की बल्लेबाजी ने टीम के लिए अच्छे रन बटोरें । 
 

Web Title: head coach mickey arthur and captain dasun shanaka heated argument india vs sri lanka

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे