हर्ष गोयनका ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का पुराना वीडियो, समझाया संघर्ष और सब्र का असल मतलब, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 23, 2021 09:49 PM2021-10-23T21:49:33+5:302021-10-23T21:53:36+5:30

सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एखक वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जिसमें वह आईपीएल में प्रवीण तांबे के खेलने पर बात कर रहे थे और उनके संघर्ष को लेकर तारीफ कर रहे थे ।

harsh goenka tweets rahul dravid about passion and a cricketer who inspired him video goes viral | हर्ष गोयनका ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का पुराना वीडियो, समझाया संघर्ष और सब्र का असल मतलब, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराहुल द्रविड़ ने प्रवीण तांबे के संघर्ष के दिनों की बताई बातराहुल ने कहा - आपकी मेहनत उम्दा होनी चाहिएराहुल ने कहा - आपकी मेहनत उम्दा होनी चाहिएलोगों ने कहा- वाकई तांबे ने कमाल कर दिया

मुंबई : देश के जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं ।  वह अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर काफी दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं । अब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक ऐसा ही पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेटर प्रवीण तांबे के संघर्षों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं । 

वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़, क्रिकेटर प्रवीण तांबे के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं । बता दें कि तब द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे । वीडियो में द्रविड़ कह रहे हैं, हमें एक लेग स्पिनर की तलाश थी, जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल सके । उस वक्त 41 साल के प्रवीण तांबे नेट प्रैक्टिस करने के लिए आते थे । तब एक युवा प्लेयर ने मुझसे पूछा कि ये अंकल कौन हैं? राहुल द्रविड़ के मुताबिक, तांबे के अनुभव और उनके सीखने की ललक को देखते हुए उन्होंने उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला लिया था लेकिन उनके इस फैसले पर काफी लोगों ने सवाल उठाए थे ।

ट्विटर पर कुछ ही मिनट पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है । यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है । अब तक 14 सौ से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि तीन सौ से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया है ।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ये स्टोरी जितनी इंस्पायरिंग है, उससे भी कहीं ज्यादा इसे बताने वाले इंस्पायरिंग हैं ।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, अपने सपने को पूरा करने के लिए उम्र की कोई नहीं होती । ‘द वॉल’ मेरे पसंदीदा में से एक हैं ।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, जब खुद ‘द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया’ प्रवीण तांबे के बारे में बता रहे हैं, तो फिर तांबे के पैशन के लिए सैल्यूट बनता है । लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और ढेरो कमेंट भी कर रहे हैं । 
 

Web Title: harsh goenka tweets rahul dravid about passion and a cricketer who inspired him video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे