कोरोना की पाबंदियों से परेशान थे लोग, विरोध जताने के लिए एक दर्जन कपल्स ने मेट्रो में में Kiss

By स्वाति सिंह | Published: January 2, 2021 01:17 PM2021-01-02T13:17:51+5:302021-01-02T13:24:08+5:30

रूस के शहर Yekaterinburg में चल रही मेट्रो में कई कपल्स ने किस करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इन में से कुछ लोगों ने लाइफ वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा- हमारा मकसद ना तो किसी की भावनाओं को आहत करना है और ना ही किसी पब्लिक सर्विस को खराब करना है।

Group stage ‘kissing protest’ against COVID-19 restrictions on nightlife in Russian city | कोरोना की पाबंदियों से परेशान थे लोग, विरोध जताने के लिए एक दर्जन कपल्स ने मेट्रो में में Kiss

इस साल महामारी के चलते सिर्फ 3 बिलियन पाउंड्स म्यूजिक इंडस्ट्री ने इकोनॉमी में जोड़े हैं।

Highlightsरूस में सरकार की ओर से लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कई जोड़ों ने मेट्रो में किस किया है।मेट्रो में किस करते हुए इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 24 दिसंबर को कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ येकाटरिंगबर्ग मेट्रो में ये प्रदर्शन क्या गया।

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। हर कोई ये जानना चाहता है कि दुनिया को कब इससे छुटकारा मिलेगा। कई देशों में कोरोना के कारण सख्त नियमों का पालन किया जा रहा है। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हुई है, इसमें एक कपल मेट्रो में किस करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, रूस के शहर Yekaterinburg में चल रही मेट्रो में कई कपल्स ने किस करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इन में से कुछ लोगों ने लाइफ वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा- हमारा मकसद ना तो किसी की भावनाओं को आहत करना है और ना ही किसी पब्लिक सर्विस को खराब करना है। दरअसल, बहुत सारे म्यूजिशियन्स ऐसे हैं जो कोरोना की इस पाबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं। हमारा विरोध इस दकियानूसी पाबंदी के खिलाफ है और हम म्यूजिक इंडस्ट्री को फुल सपोर्ट करते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में म्यूजिक और नाइट लाइफ सेक्टर के हालात बहुत खराब हुए हैं। पिछले साल यूनाइटेड किंगडम म्यूजिक इंडस्ट्री 11 परसेंट की ग्रोथ कर रही थी और ये यूके की इकोनॉमी में लगभग 6 बिलियन पाउंड्स का योगदान करती है। लेकिन इस साल महामारी के चलते सिर्फ 3 बिलियन पाउंड्स म्यूजिक इंडस्ट्री ने इकोनॉमी में जोड़े हैं।

यूके में सरकार ने म्यूजिक वेन्यू, फेस्टिवल्स और म्यूजिक कल्चर को बचाने के लिए डेढ़ बिलियन पाउंड का फंड जारी किया था। इससे पहले अमेरिका में भी कोरोना वायरस लॉकडाउन को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था क्योंकि ये लोग रोजमर्रा की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। 
 

Web Title: Group stage ‘kissing protest’ against COVID-19 restrictions on nightlife in Russian city

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे