डोनाल्ड ट्रंप के नसीहत का ग्रेटा थनबर्ग ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब, अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा- हां, गुस्से पर... 

By पल्लवी कुमारी | Published: December 13, 2019 09:20 AM2019-12-13T09:20:47+5:302019-12-13T09:20:47+5:30

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में ग्रेटा ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए “आपकी हिम्मत कैसे हुई(हाउ डेयर यू)” के शीर्षक वाले अपने वक्तव्य से दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था।

greta thunberg reply to Donald Trump change twitter Bio wrote yes i worked anger management | डोनाल्ड ट्रंप के नसीहत का ग्रेटा थनबर्ग ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब, अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा- हां, गुस्से पर... 

डोनाल्ड ट्रंप के नसीहत का ग्रेटा थनबर्ग ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब, अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा- हां, गुस्से पर... 

Highlights 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द इयर 2019’ से सम्मानित किया गया है।ट्रंप ने ट्वीट किया, “यह बुरा है। ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द इयर 2019’ चुनी गई 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जलवायु कार्यकर्ता को अपने गुस्से पर काबू रखना सीखना चाहिए । साथ ही ट्रंप ने ग्रेटा को अपने दोस्तों के साथ पुरानी फिल्में देखने की सलाह तक दे डाली। ट्रंप ने ट्वीट किया, “यह बुरा है। ग्रेटा, अपने गुस्से को काबू करो और फिर अपने दोस्त के साथ कोई पुरानी अच्छी फिल्म देखने जाओ। शांत ग्रेटा, शांत।” इस ट्वीट का जवाब ग्रेटा ने बड़े ही अनोखे अंजाद में दिया। डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देने के लिए ग्रेटा ने अपना ट्विटर बॉयो चेंज कर लिया। 

ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर बॉयो पर लिखा ''एक टीनेजर जो एंगर मैनेजमेंट की समस्या पर काम कर रही है। फिलहाल चिल कर रही हूं और पुरानी ओल्ड फैशन्ड फिल्म देख रही हूं दोस्तों के साथ।'' ग्रेटा थनबर्ग के ट्विटर पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

ग्रेटा स्वीडन की संसद के सामने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अकेले प्रदर्शन करने के लिए पहली बार चर्चा में आई थीं। जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में ग्रेटा ने ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में विफल होने के लिए “आपकी हिम्मत कैसे हुई(हाउ डेयर यू)” के शीर्षक वाले अपने वक्तव्य से दुनिया के नेताओं पर विश्वासघात का आरोप लगाया था। जिसके बाद ग्रेटा ने विश्व भर में अपनी छाप छोड़ी। 

ग्रेटा ऑटिज्म से संबंधित एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस बीमारी में लोगों को मेलजोल बढ़ाने में समस्या होती है। ग्रेटा की इस बीमारी ने भी उन्हें आलोचकों के निशाने पर खड़ा कर दिया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने उन्हें “दुस्साहसी बच्चा” कहा है। बीते सितंबर में न्यूयॉर्क में ग्रेटा के दिए भाषण के बाद भी ट्रम्प ने ट्वीट किया था ''वह बेहद खुशहाल युवा लड़की (हैप्पी यंग गर्ल) नजर आ रही है, जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है। देखकर अच्छा लगा।” (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: greta thunberg reply to Donald Trump change twitter Bio wrote yes i worked anger management

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे