जनता कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने डंडे से पीट-पीट कर किया बुरा हाल, देखें वायरल वीडियो

By भाषा | Published: March 23, 2020 12:30 PM2020-03-23T12:30:19+5:302020-03-23T12:30:19+5:30

गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनता कर्फ्यू की समयसीमा रविवार को बढ़ाकर 25 मार्च तक कर दी है।

Goa police Hitting Motorist During Janata Curfew video Goes Viral | जनता कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने डंडे से पीट-पीट कर किया बुरा हाल, देखें वायरल वीडियो

जनता कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने डंडे से पीट-पीट कर किया बुरा हाल, देखें वायरल वीडियो

Highlightsदेश में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 415 और इसकी वजह से 7 लोगों की मौतें हुई हैं।देश के 23 राज्यो में कोरोना को लेकर लॉकडाउन किया गया है।

पणजी:  जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को गोवा के एक पुलिसकर्मी द्वारा मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मारगाओ के डवोर्लिम क्षेत्र के पास एक स्थानीय निवासी द्वारा बनाए गए वीडियो में सादे कपड़ों में एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को डंडे से पीटता हुआ दिख रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) अरविंद गावास ने कहा, “जांच पूरी होने तक पुलिसकर्मी को ड्यूटी से हटा कर रिजर्व यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है।” सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी की प्रशंसा की तो वहीं कुछ लोगों ने पुलिस पर निरंकुश होने का आरोप लगाया।

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने ट्वीट किया, “गोवा पुलिस की मनमानी सामने आ गई है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। क्या यह जनता कर्फ्यू है, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को इस घटना पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। मैंने इसकी शिकायत दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से की है। पुलिस बिना मास्क और वर्दी के दिख रही है। गोवा में प्रशासन चरमरा गया है। गोवा कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।” चोडनकर ने बाद में वक्तव्य जारी कर कहा, “पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की और बताया कि पुलिसकर्मी को ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।” 

गोवा में 25 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू

गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनता कर्फ्यू की समयसीमा रविवार को बढ़ाकर 25 मार्च तक कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक विस्तृत परिपत्र देर शाम जारी किया जाएगा। आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। इस बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Web Title: Goa police Hitting Motorist During Janata Curfew video Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे