67 की उम्र में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बनीं चीन की 'सबसे उम्रदराज मां'

By भाषा | Published: October 28, 2019 04:59 PM2019-10-28T16:59:41+5:302019-10-28T17:00:19+5:30

अस्पताल ने बताया कि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि तिआन ने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण किया था क्योंकि वह एक रोगी के रूप में आई थी तो उस समय वह पहले से ही गर्भवती थी।

Gave birth at the age of 67, became China's 'oldest mother' | 67 की उम्र में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, बनीं चीन की 'सबसे उम्रदराज मां'

दावा किया गया है कि वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने वाली चीन की सबसे उम्रदराज महिला है।

Highlightsचीन में 67 वर्षीय एक महिला ने एक बालिका को जन्म दिया।वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने वाली चीन की सबसे उम्रदराज महिला है।

चीन में 67 वर्षीय एक महिला ने एक बालिका को जन्म दिया। एक अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी। ऐसा दावा किया गया है कि वह प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने वाली चीन की सबसे उम्रदराज महिला है।

तिआन के 68 वर्षीय पति हुआंग ने एक चीनी समाचार वेबसाइट को बताया, ‘‘यह बच्चा हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है।’’ तिआन ने ‘जिनान टाइम्स’ को बताया कि उसे गर्भवती होने के बारे में तब पता चला जब वह स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गई।

अस्पताल ने बताया कि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि तिआन ने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण किया था क्योंकि वह एक रोगी के रूप में आई थी तो उस समय वह पहले से ही गर्भवती थी। ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार नयी बालिका को ‘‘तिआंची’’ कहकर बुलाया जा रहा है जिसका मतलब है ‘‘ईश्वर का उपहार।’’ 

Web Title: Gave birth at the age of 67, became China's 'oldest mother'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन