येती को लेकर सेना के ट्वीट पर आए मजेदार रिएक्शन, अप्रैल फूल बनाया या किया मतदान

By रजनीश | Published: April 30, 2019 06:03 PM2019-04-30T18:03:02+5:302019-04-30T18:03:02+5:30

दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक 'येती' की कहानी लगभग सौ साल पुरानी है। कई बार इन्हें देखे जाने की खबरें भी आ चुकी हैं। लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव 'येती' उन्होंने देखे हैं। 

funny twitter reactions Indian Army claims to have spotted footprint of the mythical Yeti | येती को लेकर सेना के ट्वीट पर आए मजेदार रिएक्शन, अप्रैल फूल बनाया या किया मतदान

माना जाता है येती एक विशालकाय जीव है, जिसका हुलिया बंदरों जैसा है।

भारतीय सेना ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें बर्फ पर पैरों के बड़े निशान नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव 'येती' के हो सकते हैं। ट्वीट में कहा गया है,'पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32x15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव 'येती' के पैरों के निशान देखे हैं। यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नैशनल पार्क में देखा गया है।' 

दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक 'येती' की कहानी लगभग सौ साल पुरानी है। कई बार इन्हें देखे जाने की खबरें भी आ चुकी हैं। लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव 'येती' उन्होंने देखे हैं। 

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव हैं, जिसका हुलिया तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है। इसे देखे जाने के रोमांचक किस्से अक्सर सुने जाते रहे हैं। हालांकि इसे लेकर रिसर्चर, वैज्ञानिक आदि एकमत नहीं हैं। 

चुनावी मौसम के बीच इस ट्वीट पर लोगों ने सोशल मीडिया में जमकर मजे भी लिए। किसी ने कहा कि वोट देने आया था, किसी ने ट्वीट किया कि आना तो मोदी को था ये कहां से आ गया...













Web Title: funny twitter reactions Indian Army claims to have spotted footprint of the mythical Yeti

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे