UP में नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली लापता, ढूंढने वाले को 15000 रुपए का इनाम देने का ऐलान

By अनुराग आनंद | Published: November 15, 2020 02:30 PM2020-11-15T14:30:51+5:302020-11-15T14:40:37+5:30

नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा ने अपनी बिल्ली को ढूंढने में जीआरपी से मदद मांगी है। इसके लिए उन्होंने 11000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था बाद में इस धनराशि को बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है।

Former Nepal Election Commissioner's cat missing in UP, announced a reward of Rs 15,000 for the finder | UP में नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली लापता, ढूंढने वाले को 15000 रुपए का इनाम देने का ऐलान

सांकेतिक तस्वीर ( रॉयटर फोटो साभार)

Highlightsट्रेन आई तो उसके हॉर्न की तेज आवाज से डरकर उनकी दो साल की बिल्ली कहीं भाग गई।इला शर्मा ने बताया कि अपनी बिल्ली को ढूंढने में जीआरपी से मदद मांगी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भैंस व कटहल आदि गायब होने के मामले में कई दलों के नेताओं ने केस दर्ज कराया है। लेकिन, इस बार उत्तर प्रदेश में नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की बिल्ली के लापता होने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में इला ने कोई मुकदमा अब तक दर्ज नहीं कराया है। 

न्यूज 18 खबर की मानें तो इला शर्मा ने बिल्ली के ढूंढने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। इस सराजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर बृजभान पांडे ने शुक्रवार को बताया कि नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा गत बुधवार की रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। जब ट्रेन आई तो उसके हॉर्न की तेज आवाज से डरकर उनकी दो साल की बिल्ली कहीं भाग गई।

उन्होंने बताया कि इला ने अपनी बिल्ली को ढूंढने में जीआरपी से मदद मांगी है। इसके लिए उन्होंने 11000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था बाद में इस धनराशि को बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया गया है। बिल्ली की तलाश की जा रही है।

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की पत्नी इला ने अपनी बेटी शची और वाहन चालक सुरेंद्र की मदद से रेलवे स्टेशन के साथ गोरखपुर शहर के अनेक इलाकों में पोस्टर लगवा कर गुजारिश की है कि अगर किसी को उनकी बिल्ली मिले तो वह उन्हें सूचना दे। 

पांडे ने बताया कि इला ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है लिहाजा इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।  

(भाषा से भी इनपुट लिया गया है)

Web Title: Former Nepal Election Commissioner's cat missing in UP, announced a reward of Rs 15,000 for the finder

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे