हिमाचल प्रदेश में पहली बार दिखा किंग कोबरा, वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी होंगे हैरान

By दीप्ती कुमारी | Published: June 11, 2021 10:19 AM2021-06-11T10:19:24+5:302021-06-11T10:19:24+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिमाचल प्रदेश में पहली बार देखे गए किंग कोबरा का क्लिप है । इस सांप को देखकर सभी दंग हैं । इसकी लंबाई बहुत ज्यादा है ।

for the very first time king cobra sightes near kolar forest in himachal pradesh sirmour | हिमाचल प्रदेश में पहली बार दिखा किंग कोबरा, वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी होंगे हैरान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहिमाचल प्रदेश में पहली बार पाया गया सबसे लंबा किंग कोबरा शख्स ने वीडियो बनाकर वन अधिकारी को दी सूचना जिला के वन अधिकारी ने सांप के पाए जाने की पुष्टि की

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा सांप को देखा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हिमाचल प्रदेश में एक स्थानीय निवासी ने इसे देखा और उसका वीडियो बना लिया। 

सांप का यह वीडियो प्रवीण सिंह नाम के शख्स ने रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था ।  व्यक्ति ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कस्वां को सांप की पहचान करने को कहा ।

दरअसल सिंह अपने पालतू कुत्ते के साथ सुबह वॉक पर गए थे । वहां उनके कुत्ते ने उन्हें सांप की मौजूदगी के बारे में सतर्क किया और सिंह ने सांप को गहरे चट्टान के छेद से निकलते हुए देखा । उन्होंने यह पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया । हालांकि उन्हें नहीं पता था कि यह हिमाचल प्रदेश में देखा जाने वाला पहला किंग कोबरा है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कालोर जंगल से सटे हुए गिरिनगर के पास सांप को कथित तौर पर देखा गया था । सिंह ने सिरमौर जिले में पांवटा साहिब वन्य जीव विभाग के साथ सांप की रिकॉर्डिंग भी शेयर की । घातक सांप आमतौर पर अन्य सांप और अन्य कशेरुकी जीवों जैसे  चूहे और छिपकलियों को खाते हैं।

इस बीच राज्य के वन्यजीव अधिकारियों ने इससे संबंधित दस्तावेज देखे जाने की पुष्टि की है । जिला वन अधिकारी (डीएफओ) कुणाल अंगरीश ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का दौरा भी किया और सांप के निशान भी पाएं।

हिमाचल प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक अर्चना शर्मा ने रिपोर्ट में कहा कि हमने अपने रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि एक किंग कोबरा पहले कभी हिमाचल प्रदेश में नहीं देखा गया था । यह पहली बार है कि यह सांप हिमाचल के शिवालिक पहाड़ियों में देखा गया है । इससे पहले उत्तराखंड के पास के पहाड़ी राज्यों में इसकी उपस्थिति थी । अब हिमाचल में भी दिखना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है ।
 

Web Title: for the very first time king cobra sightes near kolar forest in himachal pradesh sirmour

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे