नेपाल की फायरिंग से भारतीय की मौत: पीएम मोदी पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- 'अब ये भी हमला करेंगे, कहां है 56 इंच का सीना'

By पल्लवी कुमारी | Published: June 12, 2020 02:43 PM2020-06-12T14:43:27+5:302020-06-12T14:43:27+5:30

नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग बिहार के सीतामढ़ी के करीब जानकीनगर बॉर्डर पर की गई। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Firing on India-Nepal border one indian dead social media slams Pm narendra modi see twitter reaction | नेपाल की फायरिंग से भारतीय की मौत: पीएम मोदी पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- 'अब ये भी हमला करेंगे, कहां है 56 इंच का सीना'

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विदेशी नीति काफी कमजोर है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घटना नेपाल की तरफ से हुई गोलीबारी के कारण यह घटना हुई है।

नई दिल्ली: भारत-नेपाल के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के करीब बॉर्डर पर नेपाल की ओर से फायरिंग की गई है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) पर नेपाली पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विदेशी नीति बिल्कुल सही नहीं है। नेपाल के साथ-साथ लोग भारत-चीन सीमा विवाद को जोड़कर भी मोदी सरकार पर आक्रोश दिखा रहे हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने लिखा है, ''अब पीएम मोदी के दोस्त "डोनाल्ड ट्रंप जी'' भारत और नेपाल के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर सकते हैं। ईमानदारी से देखें तो पीएम मोदी इस देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं ... सवाल यह है कि पीएम अब इस मुद्दे को हटाने के लिए क्या कार्रवाई करेंगे! दाऊद मर गया? थरूर? हिंदू मुस्लिम? खतरे में हैं पीएम की जान?''

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग से जुड़े हुए श्रीवत्स ने ट्वीट कर लिखा, कहां है पीएम नरेंद्र मोदी का अब 56 इंच का सीना। उन्होंने लिखा, ''दो दिन पहले, नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्र का दावा करते हुए एक विधेयक पारित किया। आज, नेपाली पुलिस ने भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी। PM मोदी क्या आप इमेज के बारे में चिंता करना छोड़ देंगे और भारत की रक्षा करेंगे?  यहां तक कि नेपाल भी हम पर हमला कर रहा है!''

अशोक स्वैन ने लिखा, नेपाल पुलिस की गोलीबारी में एक भारतीय की मौत और कई घायल। नेपाल पुलिस ने आखिर गोलीबारी क्यों की...भारतीयों का एक समूह जबरन नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहा था। नेपाल एक देश है और इसकी अपनी सीमा है। भारत को उसका सम्मान करना सीखना होगा।

पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा, हमने अपने आप को काफी गिरा लिया है कि नेपाल भी सोचता है कि यह हमारे नागरिकों को मार सकता है?

वकील प्रशांत पटेल उमराव ने लिखा, भारत के खिलाफ चीन नेपाल का इस्तेमाल कर रहा है और खबर आ रही है कि नेपाल सेना कुछ भारतीय सीमा चौकियों पर गोलीबारी कर रही है।

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, भारत के इतिहास में सबसे त्रुटिपूर्ण विदेश नीति पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित की गई है।

एक अन्य ट्वीट में स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, क्या डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और नेपाल के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है? क्या नरेंद्र मोदी "बैड मूड" में हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा, नेपाल में भारतीयों पर गोलीबारी अखण्ड भारत की विदेश नीति को तोड़ती है। शायद काठमांडू में एक और हाउडी मोदी मदद करेंगे?

जानें नेपाल-भारत सीमा पर फायरिंग का पूरा घटनाक्रम

नेपाल पुलिस की ओर से फायरिंग बिहार के सीतामढ़ी के करीब जानकीनगर बॉर्डर पर की गई। जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल शस्त्र बल की ओर से फायरिंग में एक भारतीय शख्स की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि  इस फायरिंग में कम से कम पांच भारतीय नागरिकों को गोली लगी है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नारायणपुर और लालबंदी बॉर्डर इलाके का बताया जा रहा है। कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान नेपाल की शस्त्र बल की ओर से फायरिंग की गई।

मृतक की पहचान जानकी नगर टोले लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 साल के बेटे विकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम को दाहिने बांह में जबकि सहोरबा के बिंदेश्वर ठाकुर के बेटे उदय ठाकुर को दाए जांघ में गोली लगी है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  मृतक के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि उनकी जमीन नेपाल में नारायणपुर में स्थित है। उसी जमीन पर खेत में उनका बेटा काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक नेपाली पुलिस ने गोली चला दी।

Web Title: Firing on India-Nepal border one indian dead social media slams Pm narendra modi see twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे