FIIT JEE के चेयरमैन डीके गोयल ने कर्मचारियों को दी गाली, कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: December 10, 2024 10:31 AM2024-12-10T10:31:00+5:302024-12-10T10:38:25+5:30

FIIT JEE Video Viral: वायरल वीडियो ने फिटजी के कार्यस्थल पर हो रही इस तरह की हरकत पर लोगों का ध्यान खींचा है।

FIITJEE Chairman DK Goel Allegedly Abuses Employees During Virtual Meeting Video Viral | FIIT JEE के चेयरमैन डीके गोयल ने कर्मचारियों को दी गाली, कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

FIIT JEE के चेयरमैन डीके गोयल ने कर्मचारियों को दी गाली, कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

FIIT JEE Video Viral: सोशल मीडिया पर FIIT JEE के चेयरमैन का एक विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चेयरमैन डीके गोयल का एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को कथित तौर पर गालियां दे रहे हैं। जिसके सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। कथित तौर पर यह घटना अवैतनिक वेतन को लेकर विवादों और वित्तीय निर्णयों पर उठाए गए सवालों से उपजी है। रेडिट पर पहली बार पोस्ट किए गए वीडियो में, किसी ने अशांति के समय में एडफोरा में फिटजी के कथित 142 करोड़ रुपये के निवेश पर सवाल उठाने के बाद गोयल को तीखी नोकझोंक करते हुए दिखाया है। गुस्से में गोयल ने चिल्लाते हुए कहा, ''बेकार लोग...जाओ अपनी मां से पूछो कि तुम्हारे पिता कौन हैं। बकवास लोग उसे मुंबई से बाहर फेंक दो!”

वीडियो में सुना जा सकता है कि जब सवाल पूछे जाने पर एक शख्स ने लिखा कि यह सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है, तो गोयल गुस्से में आ गए और गालियां देते हुए चिल्लाने लगे और अपशब्दे कहे। जब एक अन्य प्रतिभागी ने उनसे विनम्र रहने का आग्रह किया, तो गोयल ने जवाब दिया, “मनीष जी, इस व्यक्ति को फिटजी से बाहर निकाल दें। मैं उसे देखना नहीं चाहता।” 

गोयल की टिप्पणियाँ, जिनमें "अगर बाप की औलाद हो तो साबित कर दो।" उनकी अश्लीलता और व्यावसायिकता की कमी के लिए व्यापक आलोचना हुई है। वायरल वीडियो ने फिटजी की कार्यस्थल संस्कृति पर चिंताओं को उजागर करते हुए जवाबदेही की मांग शुरू कर दी है। 

 

Web Title: FIITJEE Chairman DK Goel Allegedly Abuses Employees During Virtual Meeting Video Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे