VIDEO: महिला फैन ने विराट कोहली का पकड़ा हाथ, सेल्फी लेने का वीडियो हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Published: November 9, 2024 10:56 PM2024-11-09T22:56:38+5:302024-11-09T22:56:38+5:30
Female Fan Grabs Virat Kohli Hand For Selfie: सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में विराट कोहली के साथ एक महिला फैन नजर आ रही हैं। 28 सेकंड के इस वीडियो में आप देखेंगे की जैसे ही विराट महिला फैन के नजदीक होते हैं, महिला फैन झट से उनका हाथ पकड़ लेती है और सेल्फी लेने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाल लेती है।
Female Fan Grabs Virat Kohlis Hand For Selfie: सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में विराट कोहली के साथ एक महिला फैन नजर आ रही हैं। 28 सेकंड के इस वीडियो में आप देखेंगे की जैसे ही विराट महिला फैन के नजदीक होते हैं, महिला फैन झट से उनका हाथ पकड़ लेती है और सेल्फी लेने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाल लेती है। पीछे से एक और शख्स कहता है विराट सर आपके साथ एक फोटो लेकिन विराट जल्दी से होटल के अंदर चले जाते हैं। विराट के इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और कमेंट में एक यूजर्स ने लिखा है, विराट कोहली के फैंस हर उम्र के हैं, दूसरे ने लिखा है, जब तक फोटो नहीं खींच ली आंटी ने विराट को पकड़कर रखा। वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @CricCrazyJohns नाम के पेज से शेयर किया गया है।
Virat Kohli is always there for fans 🫡
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2024
- Video of the Day.....!!!! pic.twitter.com/1rynnZrmod