RSS के नाम पर ये फर्जी चिट्ठी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जानें क्या है पूरा मामला और यूजर्स की प्रतिक्रिया

By मनाली रस्तोगी | Published: April 11, 2023 03:11 PM2023-04-11T15:11:47+5:302023-04-11T15:11:47+5:30

चिट्ठी में मुस्लिम महिलाओं को 'फंसाने' के बारे में 12 बातें बताई गयी हैं और कहा गया है कि आरएसएस 15 दिनों का प्रशिक्षण देगा कि कैसे मुस्लिम महिलाओं को धर्मांतरित किया जाए और उन्हें 'सनातन धर्म' में लाया जाए।

Fake RSS letter on how Hindu boys should entrap Muslim girls viral | RSS के नाम पर ये फर्जी चिट्ठी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जानें क्या है पूरा मामला और यूजर्स की प्रतिक्रिया

(Photo credit: Twitter)

Highlightsराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आधिकारिक लेटरहेड पर लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है।इन जोड़ों को अपना नया घर बसाने में मदद के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इस पत्र को फेक यानि की फर्जी करार दिया है।

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के आधिकारिक लेटरहेड पर लिखा गया एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल है। चिट्ठी में मुस्लिम महिलाओं को 'फंसाने' के बारे में 12 बातें बताई गयी हैं और कहा गया है कि आरएसएस 15 दिनों का प्रशिक्षण देगा कि कैसे मुस्लिम महिलाओं को धर्मांतरित किया जाए और उन्हें 'सनातन धर्म' में लाया जाए। इन जोड़ों को अपना नया घर बसाने में मदद के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।

इस लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने हिंदी में लिखा, "हिन्दू लड़के कॉलेज और ऑफिस में मुस्लिम लड़की को अपने प्यार में डलवाएं और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करें ताकि वह अपने परिवार को छोड़कर भागने के लिए तैयार हो जाए। घर बसाने के लिए देंगे 5 लाख की मदद: आरएसएस।" हालाँकि, ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इस चिट्ठी को फेक यानि की फर्जी करार दिया है। 

ऑल्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पत्र बिना किसी तिथि या प्रेषक के नाम के है। यह केवल इतना कहकर समाप्त होता है, "कॉपी- अखिल भारतीय हिंदू समाज, बजरंग दल, हिंदू सेना, हिंदू युवा वाहिनी, समस्त हिंदू समाज।" इसके बाद ऑल्ट न्यूज ने ट्विटर पर की-वर्ड्स से सर्च किया और आरएसएस द्वारा अतीत में जारी किए गए तीन लेटर को देखा, जिनका फॉर्मेट सर्कुलेशन में लेटर जैसा ही था। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि आरएसएस के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से जारी किए गए पत्रों की तुलना में वायरल पत्र में कुछ मूलभूत अंतर थे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वायरल और असल पत्र के ऊपरी-बाएँ कोने पर स्थित लोगो मेल नहीं खाते। वास्तव में मूल आरएसएस पत्र में लोगो के नीचे एक मोटो होता है जिसमें लिखा होता है, "संघे शक्ति: कलौयुगे", जो वायरल पत्र में गायब है।

Web Title: Fake RSS letter on how Hindu boys should entrap Muslim girls viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे