केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र घटाकर 50 कर दी है! जानिए क्या है सच? 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 27, 2020 03:08 PM2020-04-27T15:08:24+5:302020-04-27T15:08:58+5:30

देश में 24 मार्च की मध्यरात्रि से लॉकडाउन लागू है। जो तीन मई तक जारी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 27,892 हो गई है और 872 लोगों की मौत हुई है।

Fact Check: claiming centre likely to reduce retirement age of govt employees to 50 is Fake | केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र घटाकर 50 कर दी है! जानिए क्या है सच? 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसरकार ने रिटायरमेंट की उम्र घटाकर 50 साल करने का कोई फैसला नहीं लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर एक ट्वीट किया था।

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सरकारी खबरों को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। इसी बीच सरकारी नौकरियों में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को लेकर एक फेक न्यूज चल रही है। दावा किया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटा दी जाएगी और क्या सरकार रिटायरमेंट की उम्र के नियम में कोई बदलाव करने की योजना बना रही है। सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई बता नहीं है और यह बस एक अपवाह मात्र है। 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी इससे जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने  DA घटाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इसी ट्वीट में सुब्रमण्यन स्वामी ने यह भी दावा किया कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को घटाकर 50 साल करने का फैसला किया है।

जानिए क्या है सच्चाई

सरकारी मीडिया के मुताबिक सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र घटाकर 50 साल करने का कोई फैसला नहीं लिया है।  PIB फैक्ट चेक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक न्यूज रिपोर्ट के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस खबर का खंडन किया है। 

PIB ने ट्वीट में लिखा गया है, ''एक वेब न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि कोरोना वायरस संकट के समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटारमेंट की उम्र घटाकर 50 साल की जा सकती है। 

इस रिपोर्ट में किया गया दावा गलत है। केंद्र सरकार न तो ऐसी कोई योजना बना रही है और न ही ऐसी किसी योजना पर चर्चा की गई है।

Web Title: Fact Check: claiming centre likely to reduce retirement age of govt employees to 50 is Fake

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे