ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और मेयर का वीडियो हुआ लीक, सामने आई कई लड़कियों से संबंध की बात!

By पल्लवी कुमारी | Published: October 16, 2019 03:29 PM2019-10-16T15:29:59+5:302019-10-16T15:29:59+5:30

हंगरी में 6 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। सेक्स टेप का वीडियो लीक होने के बाद भी जोल्ट बोर्काई चुनाव जीते। लेकिन पार्टी के प्रमुख ने उन्हें पार्टी छोड़ने का निर्देश दिया।

EX-Olympic champion mayor Zsolt Borkai viral video after he quits Hungary ruling party | ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और मेयर का वीडियो हुआ लीक, सामने आई कई लड़कियों से संबंध की बात!

पत्नी और बच्चों के साथ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बोकोई (फेसबुक)

Highlightsजोल्ट बोर्काई ने साल 1988 में जिम्नास्ट में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था। जोल्ट बोर्काई ने राजनीति पार्टी छोड़ी है लेकिन मेयर पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जोल्ट बोर्काई (Zsolt Borkai) का एक वीडियो वायरल हो गया है। 54 वर्षीय पूर्व जिम्नास्ट जोल्ट बोर्काई हंगरी के शहर ग्योर के मेयर भी हैं। स्कैंडल में फंसने के बाद जोल्ट बोर्काई ने राजनीतिक पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जोल्ट बोर्काई ने राजनीति पार्टी छोड़ी है लेकिन मेयर पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा है कि वह निर्दलीय मेयर बने रहेंगे। जोल्ट बोर्काई ने साल 1988 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था। 

अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो जोल्ट बोर्काई किसी बहुत बड़े शिप (पानी वाला जहाज) पर दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कई लड़कियां बिकिनी में भी बैठी हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में वह ड्रग्स, कोकिन और लड़कियों के साथ संबंध बनाते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि जोल्ट बोर्काई नाव पर पार्टी कर रहे थे। ये वीडियो क्रोएशिया के डबरोविंक में एड्रियाटिक सागर तट का है। 

वीडियो के लीक होने के बाद जोल्ट बोर्काई ने हालांकि सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। उन्होंने ने अपने परिवार से भी इसके लिए माफी मांगी है। लेकिन उनका कहना है कि चुनाव के वक्त उन्हें बदनाम करने के लिए ये सब किया जा रहा है। 

जोल्ट बोर्काई ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वहां शिप पर वह लड़कियों के साथ अंतरंग संबंध बना रहे थे। 

हंगरी में 6 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। स्कैंडल का वीडियो लीक होने के बाद भी जोल्ट बोर्काई चुनाव जीते। जोल्ट बोर्काई का सबसे पहला वीडियो चार अक्टूबर को जारी किया गया था। हंगरी के प्रधानमंत्री  Viktor Orban ने अंतिम फैसला लेते हुए जोल्ट बोर्काई को पार्टी छोड़ने का निर्देश दिया।

Web Title: EX-Olympic champion mayor Zsolt Borkai viral video after he quits Hungary ruling party

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे