VIDEO: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मची भगदड़, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 27, 2025 15:06 IST2025-06-27T15:06:13+5:302025-06-27T15:06:13+5:30
Ahmedabad Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हाथी बेकाबू हो गया, हाथी को भागता देख भीड़ में भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे।

VIDEO: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मची भगदड़, देखें वीडियो
Ahmedabad Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हाथी बेकाबू हो गया, हाथी को भागता देख भीड़ में भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने लगे। महावत और वन विभाग के कर्मचारी हाथी पर काबू पानी की कोशिश करते नजर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रा में 17 हाथियों का ग्रुप शामिल हुआ था, बड़ी कोशिश के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने इंजेक्शन से हाथी पर काबू पाया।
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी बेकाबू हो गए.. हाथी बेकाबू होने से यात्रा में भगदड़ मच गई. यात्रा में कई गाती थे.. सबसे आगे चल रहा हाथी भीड़ के बीच दौड़ने लगा तो चीख पुकार मच गई.. कोई घायल नहीं हुआ है. फिलहाल यात्रा से 3 हाथी हटा लिए गए हैं..#JagannathRathYatra#Jagannath… pic.twitter.com/w235xGmDYR
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) June 27, 2025