कर्नाटकः सरकारी बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक; हुई मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, देखें
By अनिल शर्मा | Updated: June 1, 2023 13:41 IST2023-06-01T13:18:29+5:302023-06-01T13:41:30+5:30
चालक को दिल का दौरा तब पड़ा जब वह कालाबुरगी जिले के अफजलपुर से केएसआरटीसी की बस को विजयपुरा ले जा रहा था। इस घटना से कुछ देर पहले हेडलाइट की समस्या के कारण बस एक सड़क पर रुकी थी।

कर्नाटकः सरकारी बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक; हुई मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, देखें
बेंगलुरुः कर्नाटक के विजयपुरा में मंगलवार एक अजीब घटना घटी। दरअसल राज्य परिवहन निगम (KSRTC) की बस चलाते वक्त एक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। सामने आए वीडियो में बस को एक पेट्रोल पंप स्टेशन के परिसर में अचानक घूसते देखा जा सकता है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज में बस अचानक एक पेट्रोल पंप परिसर में रुकती दिख रही है। मृतक की पहचान केएसआरटीसी बस के चालक मुरीगेप्पा अथानी के रूप में हुई है। कंडक्टर ने बताया कि उसने ब्रेक लगाकर बस को रोका था। घटना के समय बस में यात्री नहीं थे।
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, चालक को दिल का दौरा तब पड़ा जब वह कालाबुरगी जिले के अफजलपुर से केएसआरटीसी की बस को विजयपुरा ले जा रहा था। इस घटना से कुछ देर पहले हेडलाइट की समस्या के कारण बस एक सड़क पर रुकी थी। इन सबके बीच यात्रियों को परेशानी के चलते नीचे उतरने को कहा गया और बस सिंधगी बस डिपो के लिए रवाना हो गई।
जैसे ही खाली बस सिंदगी शहर में दाखिल हुई, चालक मुरीगेप्पा अठानी को दिल का दौरा पड़ा। मौत से कुछ देर पहले चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और पेट्रोल पंप से टकरा गया, जिससे लोग दहशत में आ गए। वीडियो में पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को ड्राइवर से कुछ कहते देखा जा सकता है।
चालक की हालत देख बस कंडक्टर शरणू टकाली ने ब्रेक लगाकर बस को रोका। कंडक्टर की सूझबूझ की वजह से बस के किसी से टकराने की स्थिति से बचाया जा सका।