'बाहुबली' और बाजीराव बने डोनाल्ड ट्रंप, रणवीर सिंह के मल्हारी डांस में देखें 'Trump' का अंदाज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2020 11:32 AM2020-02-23T11:32:37+5:302020-02-23T11:35:48+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Welcome to India ट्रेंड कर रहा है.

Donald Trump became Baahubali and Bajirao see Ranveer Singh Malhari dance | 'बाहुबली' और बाजीराव बने डोनाल्ड ट्रंप, रणवीर सिंह के मल्हारी डांस में देखें 'Trump' का अंदाज

डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारतीय दौरे पर रहेंगे.

Highlights@Solmemes1 ने ट्रंप का बाहुबली वर्जन बनाया है, इस वीडियो को अब तक 19 लाख बार देखा जा चुका है.एक यूजर्स ने ट्रंप को बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की तरह डांस करते हुए दिखाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय दौरे पर 24 फरवरी को आ रहे हैं। ट्रंप भारतीय दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने 23 फरवरी को ट्वीट कर कहा है कि भारत में अपने मित्रों से मिलने के लिए बेताब हूं। सोशल मीडिया पर भी ट्रंप के भारतीय दौरे को लेकर उत्साह देखा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक वीडियो को री-ट्वीट किया है जिसमें वह बाहुबली बने दिख रहे हैं।  इस वीडियो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिख रहे हैं।

इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने बाहुबली वीडियो के जवाब में ट्रंप को रणवीर सिंह की स्टाइल में दिखा दिया। आप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मल्हारी गाने पर भी डांस करते हुए देख सकते हैं।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी ट्वीट किया है। अलका लांबा ने ट्वीट किया, @realDonaldTrump द्वारा जिस वीडियो को पसंद और शेयर किया गया है उसमें "श्रीमती जसोदा बेन मोदी" को पहली बार इस स्तर पर मिले सम्मान और पहचान को देख कर बेहद ख़ुशी हो रही है..Thumbs up.
धन्यवाद ट्रंप जी।

जानें डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम

ट्रंप अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह को मोदी के साथ संबोधित करेंगे। समारोह के बाद ट्रंप का परिवार आगरा जाएगा जहां वे सूर्यास्त से पहले करीब एक घंटे का वक्त ताज महल में बिताएंगे। वहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ट्रंप और प्रथम अमेरिकी महिला नागरिक मेलानिया का 25 फरवरी की सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत स्वागत किया जाएगा। वहां से वे महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में ट्रंप और मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।

Web Title: Donald Trump became Baahubali and Bajirao see Ranveer Singh Malhari dance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे