BJP का प्रचार करते हुए पकड़ा गया कुत्ता, पुलिस ने किया नगर निगम के हवाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 12:05 PM2019-04-30T12:05:36+5:302019-04-30T12:05:36+5:30

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास नवनाथ नगर इलाके में एक आदमी और उसके साथ घूमते एक कुत्ते की शिकायत उन्हें मिली।

Dog With Pro-BJP Stickers on Body & Master Detained in Maharashtra’s Nandurbar | BJP का प्रचार करते हुए पकड़ा गया कुत्ता, पुलिस ने किया नगर निगम के हवाले

कुत्ते के साथ उसके मालिक एकनाथ मोतीराम चौधरी भी हिरासत में लिया गया। प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्रा के नंदुरबार इलाके में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रचार करते हुए एक कुत्ते को पकड़ा। कुत्ते के साथ उसके मालिक एकनाथ मोतीराम चौधरी भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के स्टीकर और चुनाव चिन्ह से भरा हुआ था। उसके शरीर पर 'मोदी लाओ, देश बचाओ' जैसे नारे भी लिखे गए थे। 

सोमवार को महाराष्ट्र में जारी मतदान के बीच पुलिस को एक शिकायत मिली।  स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास नवनाथ नगर इलाके में एक आदमी और उसके साथ घूमते एक कुत्ते की शिकायत उन्हें मिली। वहां पहुंचने पर उन्हें कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह और नारों से भरा हुआ दिखा।

नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक रहती है। इस पर एकनाथ चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया, साथ ही कुत्ते को नगर निगम की देख-रेख में रखा गया है।

Web Title: Dog With Pro-BJP Stickers on Body & Master Detained in Maharashtra’s Nandurbar