VIDEO: बब्बर शेर बना कुत्ता, सेल्फी खिंचवाने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: February 5, 2025 07:06 PM2025-02-05T19:06:30+5:302025-02-05T19:08:38+5:30
Dog Look Like Lion Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मास्टिफ नस्ल का एक कुत्ता जिसका नाम सुलतान है शेर जैसा नजर आ रहा है। कुत्ता गाड़ी के ऊपर खड़ा हुआ है और आते जाते लोग कुत्ते को शेर समझ कर हैरानी से देख रहे हैं।

VIDEO: बब्बर शेर बना कुत्ता, सेल्फी खिंचवाने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: बब्बर शेर बना कुत्ता, सेल्फी खिंचवाने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो
Dog Look Like Lion Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मास्टिफ नस्ल का एक कुत्ता जिसका नाम सुलतान है शेर जैसा नजर आ रहा है। कुत्ता गाड़ी के ऊपर खड़ा हुआ है और आते जाते लोग कुत्ते को शेर समझ कर हैरानी से देख रहे हैं। सुलतान के साथ फोटो खिचवाले के लिए भीड़ लग जाती है। इस कुत्ते सुलतान की उम्र 20 महीने बताई जा रही है लेकिन इसका शरीर काफी भीमकाय है जो किसी शेर की तरह नजर आ रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर ishaksinka नाम के यूजर्स ने शेयर किया है।