Viral Video: क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है?, स्कूल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से छात्रा ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

By अनिल शर्मा | Published: May 11, 2022 09:56 AM2022-05-11T09:56:28+5:302022-05-11T10:26:15+5:30

छात्रा के सवाल पर पहले वहां मौजूद सभी लोग हंसते हैं। वहीं सवाल का जवाब देते सीएम बघेल कहते हैं, "बेटा! मुझे छुट्टी नहीं मिलती है। भले गर्मी हो, ठंड हो या बरसात हो।

Do ​​you also get summer vacation student asked to Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel | Viral Video: क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है?, स्कूल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से छात्रा ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

Viral Video: क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है?, स्कूल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से छात्रा ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

Highlights भूपेश बघेल मंगलवार सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर गांव के एक स्कूल में पहुंचे थेयहां बच्चों ने सीएम भूपेश बघेल का स्वागत सरगुजिया बोली में गीत गाकर किया

सरगुजाः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर खाते से एक स्कूल का वीडियो साझा किया है जिसमें एक छात्रा उनसे पूछती है कि क्या उन्हें भी गर्मियों की छुट्टी मिलती है?  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सरगुजा के एक स्कूल में पहुंचे थे जहां एक छात्रा उनसे सवाल पूछती, " हम लोगों को तो गर्मियों की छुट्टी मिल गई है क्या आपको भी गर्मी की छुट्टी मिलती है?" 

छात्रा के सवाल पर पहले वहां मौजूद सभी लोग हंसते हैं। वहीं सवाल का जवाब देते सीएम बघेल कहते हैं, "बेटा! मुझे छुट्टी नहीं मिलती है। भले गर्मी हो, ठंड हो या बरसात हो। राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने लोगों से मिलते हैं। इसी की जानकारी लेने आज सहनपुर आए हैं।

मुख्यमंत्री बच्चों को आगे बताते हैं कि भेंट-मुलाकात अभियान में राशन दुकान, पंचायत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, थाना आदि का निरीक्षण करते हैं। साथ ही आमजनों, श्रमिकों किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करते हैं। बता दें, स्कूल में सीएम का स्वागत बच्चों ने सरगुजिया बोली में गीत गाकर किया।

गौरतलब है कि इन दिनों राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार वह सरगुजा संभाग के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर गांव के एक स्कूल में पहुंचे थे। इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने साझा करते हुए लिखा- बेटा! मुझे गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती. बच्चों के सवाल..। 

इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- आपके इच्छा अनुरूप कोई सवाल करता है तो मजा आ जाता है वही कोई इच्छा विरूद्घ सवाल कर देता तो भड़क जाते हैं । ये आपका अहंकार है। वहीं एक अन्य ने लिखा- आपको गर्मी की छुट्टी की जरूरत नहीं है आपको स्थाई छुट्टी देंगे उसके बाद आराम से नाती पोती खेलाना। अब छग की जनता किसान बिजली कर्मचारी सब मिलकर हराएंगे अति का अंत निश्चित होता है।

Web Title: Do ​​you also get summer vacation student asked to Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे