सोनभद्र में जिला अस्पताल की लापरवाही, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की गई बच्चे की डिलीवरी, सामने आया वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2022 07:42 AM2022-09-10T07:42:31+5:302022-09-10T08:00:11+5:30

अस्पताल की इस लापरवाही पर सोनभद्र के सीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि 'बिजली जाने और जनरेटर चालू करने के बीच के समय में यह डिलीवरी हुई थी। ऐसा आगे न हो इसलिए हमने प्रसव केंद्र में एक इनवर्टर की व्यवस्था कर दी है।

district hospital Sonbhadra delivery of baby done in the light of mobile torch video surfaced | सोनभद्र में जिला अस्पताल की लापरवाही, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की गई बच्चे की डिलीवरी, सामने आया वीडियो

सोनभद्र में जिला अस्पताल की लापरवाही, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की गई बच्चे की डिलीवरी, सामने आया वीडियो

Highlightsपीड़िता के भाई ने कहा, बिजली जाने की वजह से अंधेरे में मेरी बहन की डिलीवरी हुई।महिला के भाई ने कहा कि यहां जनरेटर वगैहर सब है लेकिन उसके बाद भी ऐसा हुआ।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रसव कराए जाने के दौरान बिजली कट गई और इमरजेंसी का वक्त होने के कारण मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराना पड़ा।

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित सिविल अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में बिजली न होने की वजह से डॉक्टरों ने कथित तौर पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चों की डिलीवरी की। मामले का वीडियो सामने आया तो अस्पताल प्रशासन की तरफ से सफाई आने लगी।

पीड़िता के भाई ने बताया, "बिजली जाने की वजह से अंधेरे में मेरी बहन की डिलीवरी हुई। यहां जनरेटर वगैहर सब है लेकिन उसके बाद भी ऐसा हुआ।"

अस्पताल की इस लापरवाही पर सोनभद्र के सीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि 'बिजली जाने और जनरेटर चालू करने के बीच के समय में यह डिलीवरी हुई थी। ऐसा आगे न हो इसलिए हमने प्रसव केंद्र में एक इनवर्टर की व्यवस्था कर दी है।'' अशोक कुमार ने कहा कि यहां सोलर पैनल भी है जो काफी सयम से खराब है जिसकी सूचना अभी मिली है। इसको जल्द ठीक कराया जाएगा।

 महिला ने भी बताया कि प्रसव के दौरान बिजली नहीं थी और मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराया गया। महिला ने आगे बताया कि वार्ड में शिफ्ट होने के बाद भी मोबाइल जलाकर प्रकाश किया गया। उधर, प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रसव कराए जाने के दौरान बिजली कट गई और इमरजेंसी का वक्त होने के कारण मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराना पड़ा।

Web Title: district hospital Sonbhadra delivery of baby done in the light of mobile torch video surfaced

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे