VIDEO: दिग्विजय सिंह को मिला '15 लाख रुपये' पाने वाला लड़का, मंच पर आकर ऐसे किया पीएम मोदी का किया गुणगान

By पल्लवी कुमारी | Published: April 22, 2019 08:53 PM2019-04-22T20:53:21+5:302019-04-22T20:53:21+5:30

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाया है। भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है। भोपाल में 12 मई को चुनाव होने हैं।

Digvijaya Singh asks the crowd 'did you get Rs 15 lakhs in your account? youth says Modi ji did surgical strike | VIDEO: दिग्विजय सिंह को मिला '15 लाख रुपये' पाने वाला लड़का, मंच पर आकर ऐसे किया पीएम मोदी का किया गुणगान

VIDEO: दिग्विजय सिंह को मिला '15 लाख रुपये' पाने वाला लड़का, मंच पर आकर ऐसे किया पीएम मोदी का किया गुणगान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गया है। इस वीडियो में भोपाल बैरसिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह से पूछा किस को बीजेपी के वादे के मुताबिक 15 लाख रुपये मिले हैं?

दिग्विजय सिंह ने जब तीन-चार बार यही सवाल दोहराया तो एक लड़के ने भीड़ में से हाथ उठाया। इसके बाद दिग्विजय सिंह से आनन-फानन में उसके मंच पर बुलाया लिया। दिग्विजय सिंह ने लड़के को कहा कि यहां आ जाओ और अपना अकाउंट नंबर लेकर आना। यहां आओ हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे।(तंज भरे आवाज में) कांग्रेस नेता के बुलाने पर गुलाबी शर्ट पहने लगभग 25 वर्षीय युवक मंच पर गया। 


दिग्विजय ने उससे कहा, ''तेरे खाते में मोदी जी ने 15 लाख रुपये भिजवा दिये। बोलो।'' इसके बाद युवक ने माइक पकड़ कर कहा, ''सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदी जी ने आतंकवादियों को मारा।'' इतना सुनते ही मंच पर मौजूद एक अन्य नेता आये और युवक को बोलने से रोक दिया तथा उसे मंच से उतार दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद सभी नेता हंसते रहे। 

युवक के मंच से जाने के बाद दिग्विजय ने कहा, ''अरे..15 लाख रुपये आये कि नहीं आये। अरे..सर्जिकल स्ट्राइक (में) मारा। तेरे खाते में 15 लाख रुपये आये कि नहीं आये।...तेरे को रोजगार मिला क्या भाई, गुलाबी शर्ट।...तेरे को नौकरी भी मिल गई...।''

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाया है। भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है। भोपाल में 12 मई को चुनाव होने हैं। भोपाल संसदीय क्षेत्र के इतिहास पर नजर डाले तो1984 के बाद से यहां भाजपा का कब्जा है। 

Web Title: Digvijaya Singh asks the crowd 'did you get Rs 15 lakhs in your account? youth says Modi ji did surgical strike



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.