क्या शेहला राशिद ने पहनी पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी, तस्वीर शेयर कर लोग कह रहे हैं- गजब ड्रामा है!

By पल्लवी कुमारी | Published: October 14, 2019 12:51 PM2019-10-14T12:51:48+5:302019-10-14T12:51:48+5:30

शेहला राशिद ने हाल ही में ऐलान किया कि वह चुनावी राजनीति से खुद को अलग कर रही हैं। राज्य में बीडीसी चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने यह ऐलान किया है। शेहला ने कहा कि कश्मीरी लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हो रहा। ऐसे में सरकार दुनिया में यह दिखाना चाहती है कि कश्मीर में लोकतंत्र जिंदा है।

Did Shehla Rashid wear saree with Pakistan flag, picture goes viral here is truth | क्या शेहला राशिद ने पहनी पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी, तस्वीर शेयर कर लोग कह रहे हैं- गजब ड्रामा है!

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlights31 वर्षीय शेहला फरवरी 2016 में जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं। शेहला ने पूर्व IAS टॉपर शाह फैसल के साथ मिलकर एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है।

जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी शेहला राशिद ने हाल ही में राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह साड़ी पहने दिख रही हैं,  उसपर पाकिस्तान का झंडा बना है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि शेहला देश विरोधी हैं। लोगों का कहना है कि ये विदेशों में पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी पहनती हैं। 

 सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर दो हिस्सों में बंटी है। एक और शेहला राशिद हिजाब पहनी दिख रही हैं, तस्वीर पर पर लिखा है In India। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के झंडे वाली साड़ी पहनी है। जिसपर लिखा है- In Foreign। 

तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया जा रहा है। 

शेहला राशिद को लेकर किया गया दे दावा फर्जी है

टाइम्स ऑफ इंडिया के फैक्ट चैक के अनुसार ये वायरल तस्वीर और दावे पूरी तरह फर्जी है। इस तस्वीर को फोटो शॉप्ड करके बनाया गया है। शेहला राशिद ने पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी कभी नहीं पहनी। 

जब गूगपर आप सिम्पल कीवर्ड शेहला राशिद साड़ी सर्च करेंगे तो आपको फोटोशॉप्ड वाली तस्वीर की असली तस्वीर मिलेगी। जिसमें शेहला ने प्लेन डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं। 

सोशल मीडिया पर इसी साड़ी पर पाकिस्तान के झंडे बनाए गए हैं और गलत दावों के साथ शेयर किए जा रहे हैं। 
 

Web Title: Did Shehla Rashid wear saree with Pakistan flag, picture goes viral here is truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे