क्या मुंबई के इस पूर्व पुलिस कमिश्नर ने 36 सालों तक सिर्फ 1 रुपये की सैलरी पर किया काम, न्यू किंग के नाम से थे मशहूर

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2019 11:02 AM2019-09-10T11:02:26+5:302019-09-10T11:02:26+5:30

अहमद जावेद 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। इन्हें मुंबई का न्यू किंग भी कहा जाता है। ये 2002 से 2005 तक  मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद पर रहे थे। 9 अगस्त 2009 को अहमद नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद पर आसिन हुये थे।

Did Former Mumbai Police Commissioner Ahmed Javed take RS 1 salary, Here is the Truth | क्या मुंबई के इस पूर्व पुलिस कमिश्नर ने 36 सालों तक सिर्फ 1 रुपये की सैलरी पर किया काम, न्यू किंग के नाम से थे मशहूर

क्या मुंबई के इस पूर्व पुलिस कमिश्नर ने 36 सालों तक सिर्फ 1 रुपये की सैलरी पर किया काम, न्यू किंग के नाम से थे मशहूर

Highlightsअहमद जावेद 1983 से 1985 तक दिल्ली पुलिस में रहे थे। सोशल मीडिया पर अहमद जावेद को लेकर जो भी दावे किये जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं।

सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने पिछले 36 सालों में सिर्फ एक रुपये की वेतन पर काम किया है। फेसबुक पर कई यूजर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद की तस्वीर शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी अहमद जावेद ने अपनी 36 साल की पुलिस सेवा के दौरान सिर्फ एक रुपये हर महीने वेतन लिये हैं। इस पोस्ट को फेसबुक द्वारा शेयर किया जा रहा है।  

फेसबुक यूजर अब्दुल समद शेख ने पूर्व पुलिस कमिश्नर की तस्वीर पोस्ट करते हुये मराठी भाषा में एक पोस्ट लिखी है। इंडिया टूडे के मुताबिक मराठी भाषा में उन्होंने एक जैसा ही दावा किया है। 

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद को लेकर किया गया दावा पूरी तरह गलत है

सोशल मीडिया पर अहमद जावेद को लेकर जो भी दावे किये जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं। गूगल पर अंग्रेजी में Ahmed Javed लिखकर सर्च करने पर आपको वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिलेगी, जिसमें वेबसाइट ने अहमद जावेद का इंटरव्यू लिया था। जिसमें अहमद जावेद से जब पूछा गया कि क्या आपने सरकार से वेतन के नाम पर सिर्फ एक रुपये सैलरी ली है तो उन्होंने जवाब दिया- ''मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से आई है। मैं कहीं भी जाता हूं, हर कोई मेरे से ये सवाल पूछ चुका है। लेकिन मैंने उतनी ही सैलरी ली है, जितनी एक आईपीएस अधिकारकी को मिलनी चाहिए।''

इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर अहमद जावेद वाला इंटरव्यू 30 जनवरी 2016 का है। जिसमें उन्होंने साफ किया था कि उन्होंने कभी भी एक रुपये सैलरी नहीं ली है।  अहमद जावेद मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से 2016 में सेवानिवृत्त हुये थे, जिसके बाद इंडियन एक्सप्रेस ने उनका इंटरव्यू लिया था। इंडियन एक्सप्रेस की स्टोरी लिंक यहां है। 

पहले भी  मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद को लेकर ऐसे दावे किये जा चुके हैं

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हैं। अहमद जावेद सर्च करने पर कुछ पुरानी स्टोरी का भी लिंक मिला है, जिसमें ये दावा किया गया है कि 
अहमद जावेद सैलरी के रूप में  सिर्फ एक रुपये लेते हैं और बाकी बची रकम वे पुलिस फंड में दान कर देते हैं। 

 

अहमद जावेद के बारे में 

अहमद जावेद 2002 से 2005 तक  मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद पर रहे थे। 9 अगस्त 2009 को अहमद नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद पर आसिन हुये थे। उन्हें मुंबई का न्यू किंग भी कहा जाता है। मुंबई के ये 39वें पुलिस कमिश्नर थे। अहमद जावेद 1983 से 1985 तक दिल्ली पुलिस में रहे थे। 

Web Title: Did Former Mumbai Police Commissioner Ahmed Javed take RS 1 salary, Here is the Truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे