आखिर क्यों धर्मेंद्र को पत्नी हेमा मालिनी से सार्वजनिक तौर पर मांगनी पड़ी माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2019 12:03 PM2019-07-17T12:03:09+5:302019-07-17T12:03:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत सांसद हेमा मालिनी के द्वारा संसद में झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Dharmendra apologises for his broom tweet trolling Hema Malini Sweeping At Parliament | आखिर क्यों धर्मेंद्र को पत्नी हेमा मालिनी से सार्वजनिक तौर पर मांगनी पड़ी माफी

आखिर क्यों धर्मेंद्र को पत्नी हेमा मालिनी से सार्वजनिक तौर पर मांगनी पड़ी माफी

Highlights13 जुलाई को सफाई अभियान के बाद हेमा मालिनी ने बताया था, ''यह अत्यंत सराहनीय कदम है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद परिसर में शनिवार ( 13 जुलाई) को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी थी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'स्वच्छ भारत अभियान' के दौरान 13 जुलाई को सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने संसद में कई सांसदों के साथ झाड़ू लगाई थी। हेमा मालिनी के झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोगों ने हेमा मालिनी के लिए कई मीम भी बनाये थे। अब इसी घटना को लेकर पति धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी है। 

असल में हेमा मालिनी के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने धर्मेंद्र से पूछा था, 'सर, मैडम ने सच में कभी जिंदगी में झाड़ू उठाई है क्‍या?' 

इसका जवाब देते हुये धर्मेंद्र ने पत्नी हेमा के लिये लिखा था- 'हां फिल्‍मों में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी। मैंने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया है। मैं झाड़ू में माहिर था। मुझे सफाई बहुत पसंद है।' 

इसके बाद यूजर ने रिप्‍लाई किया, 'सच में सर!!! यह अभी तक का सबसे ईमानदारी भरा जवाब है!!! आपका सम्‍मान करता हूं' 

अब इस ट्वीट पर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। धर्मेंद्र ने अपनी एक पुरानी तस्‍वीर जिसमें वह हाथ जोड़े दिख रहे हैं, को शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ भी कह बैठता हूं... कुछ भी की भावना को कुछ भी समझ बैठते हैं यार लोग। कुछ भी किया... बात झाड़ू की भी तौबा तौबा, कभी ना करूंगा। हम का माफी दई दो मालिक।'

यहां देखें,  हेमा मालिनी का संसद में झाड़ू लगाते वीडियो

13 जुलाई को सफाई अभियान के बाद हेमा मालिनी ने बताया था, ''यह अत्यंत सराहनीय कदम है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संसद परिसर में 'स्वच्छ भारत अभियान' को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की। मैं अगले हफ्ते मथुरा वापस जाऊंगी और वहां भी इस अभियान को बढ़ाऊंगी।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'स्वच्छ भारत अभियान' को  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में संसद परिसर में शनिवार ( 13 जुलाई) को दो दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी थी। 

Web Title: Dharmendra apologises for his broom tweet trolling Hema Malini Sweeping At Parliament

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे