झोपड़ी में रहने वाले 80 वर्षीय गरीब वयोवृद्ध की खुल गई किस्मत, खाते में आए 75 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक

By एस पी सिन्हा | Published: January 12, 2022 07:36 PM2022-01-12T19:36:40+5:302022-01-12T19:37:33+5:30

रुपए की निकासी के उपरांत जब बैंक खाते में जमा अवशेष राशि देखी गई तो उसमें शेष राशि 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये है.

Dhanbad 80 year old poor old man living hut Rs 75 crore 28 lakh came in the account opened luck  | झोपड़ी में रहने वाले 80 वर्षीय गरीब वयोवृद्ध की खुल गई किस्मत, खाते में आए 75 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक

जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल उसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

Highlightsअकाउंट नंबर पर किसी ने इतनी बड़ी राशि भेजी है. गरीब फूलो राय का कहना है कि उसके पास खेती लायक जमीन भी नहीं है.एक बीघा की खेती करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है.

रांचीः झारखंड में धनबाद जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी ग्राम पंचायत के छोटे से गांव में रूपसागर में एक व्यक्ति रातोंरात करोड़पति हो गया. 80 वर्षीय वयोवृद्ध फुलो राय इसे भगवान का करिश्मा माने अथवा बैंक की मेहरबानी, यह बात उनके समझ में नहीं आ रही है.

 

बताया जाता है कि टूटी-फूटी झोपड़ी में अपनी बूढ़ी पत्नी और एक दिव्यांग पुत्र के चार बच्चों के परिवार के साथ तंगहाली और मुफलिसी की जिंदगी जी रहे फूलो राय का परिवार इस अकस्मात धनवर्षा से सहमा हुआ है. वयोवृद्ध फूलो राय का सैंट्रल बैंक के रायकिनारी शाखा में बचत खाता है. लेकिन लेनदेन तथा संचालन के आभाव में उसका यह खाता अभी बंद है.

इसबीच पेंशन के संबंध में खाता की अद्यतन जानकारी लेने जब फूलो राय बेलदाहा गांव के सैंट्रल बैंक का ग्रामीण सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे तो सीएसपी संचालक ने फुलो राय के आग्रह पर 10 हजार रुपये की निकासी कराई. रुपए की निकासी के उपरांत जब बैंक खाते में जमा अवशेष राशि देखी गई तो उसमें शेष राशि 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये है.

ऐसे में उसे अभी तक विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उसके अकाउंट नंबर पर किसी ने इतनी बड़ी राशि भेजी है. यह देखकर संचालक के साथ-साथ फूलो राय के भी हाथ-पांव फूल गए. तंगहाली में गुजर बसर करने वाले फुलो राय को जब खाता में करोड़ों रुपये जमा होने की सूचना पर वह हक्का बक्का रह गये. गरीब फूलो राय का कहना है कि उसके पास खेती लायक जमीन भी नहीं है.

महाजन से बटाई में जमीन लेकर बामुश्किल से एक बीघा की खेती करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है. वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रायकीनारी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक प्रवीर चंद्र घोष ने कहा है कि फूलो राय का बैंक खाता लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा हुआ है. बैंक के खाते में इतनी बड़ी राशि होने की जानकारी अभी मिली है. इस संदर्भ में जांच किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल उसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

Web Title: Dhanbad 80 year old poor old man living hut Rs 75 crore 28 lakh came in the account opened luck 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे