दिल्ली: हिंसा की आड़ में उपद्रवियों ने दुकान लूटे, चोरी करते समय डंडे से फोड़ा CCTV, वीडियो हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 28, 2020 04:40 PM2020-02-28T16:40:53+5:302020-02-28T16:45:58+5:30

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. करीब 200 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज विभिन्न अस्पताओं में चल रहा है.

Delhi Violence cctv footage shows goons looting shop in bhajanpura north east delhi | दिल्ली: हिंसा की आड़ में उपद्रवियों ने दुकान लूटे, चोरी करते समय डंडे से फोड़ा CCTV, वीडियो हुआ वायरल

भजनपुरा के दुकान में लूट मचाते उपद्रवी (साभार)

Highlightsशुक्रवार (28 फरवरी) को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ जगहों पर दुकानें खुली, प्रशासन ने धारा-144 में दस घंटे की ढील दी है हिंसा के तीन दिनों बाद अब वास्तविक नुकसान की खबरें आनी शुरू हुई हैं, कई लोगों के घर और मकान जल गए हैं.

दिल्ली में हुई हिंसा में सिर्फ मौतें नहीं हुई है, घर नहीं जले हैं, लोग बेघर नहीं हुए है बल्कि उनकी दुकानें लूटने की भी खबर है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में भड़की हिंसा के बीच ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उपद्रवियों द्वारा दुकान लूटा जा रहा है। 

इस वीडियो को विभिन्न मीडिया संस्थानों ने चलाया है। दुकान लूटने की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। हिंसा की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर लूटपाट की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक दुकान के अंदर कई लोग सामान लूट रहे हैं। सामान लूटने के बाद एक उपद्रवी सीसीटीवी को देख लेता है। उसने निकलने से पहले सीसीटीवी को फोड़ने की भी कोशिश की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, पहले उसने अपने साथी से डंडा मंगवाया फिर सीसीटीवी तोड़ने की कोशिश की।

भजनपुरा में हुई थी हिंसा
 
उत्तर-पूर्व दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खजूरी खास और भजनपुरा जैसे इलाकों में भड़की हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में भर्ती कई लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उत्तर-पूर्व जिले के प्रभावित इलाकों में सोमवार से करीब 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। शांति कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान ड्यूटी पर हैं। शुक्रवार (28 फरवरी) को धारा-144 में ढील दी गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। रविवार (29 फरवरी) से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालने जा रहे एस एन श्रीवास्तव ने कहा है, “मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि लोग सुरक्षित महसूस करें और यह भी कि पुलिस उनके साथ है।” 

Web Title: Delhi Violence cctv footage shows goons looting shop in bhajanpura north east delhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे