लॉकडाउन के बीच फरिश्ता बनी दिल्ली पुलिस, सही समय पर प्रेग्नेंट महिला को पहुंचाया अस्पताल, मां बनने के बाद बोली- थैंक्यू

By मनाली रस्तोगी | Published: April 5, 2020 05:07 PM2020-04-05T17:07:46+5:302020-04-05T17:07:46+5:30

लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर एक नई मिसाल कायम की। नवजात के पिता ने बताया कि उसने 108,102,1031 पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया फिर दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी।

Delhi Police helped pregnant woman to reach hospital during coronavirus lockdown | लॉकडाउन के बीच फरिश्ता बनी दिल्ली पुलिस, सही समय पर प्रेग्नेंट महिला को पहुंचाया अस्पताल, मां बनने के बाद बोली- थैंक्यू

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsगर्भवती महिला को सुरक्षित और समय से अस्पताल पहुंचाकर दिल्ली पुलिस ने कायम की नई मिसाल।दिल्ली महिला पुलिस को कॉल करने पर गर्भवती महिला के पास तुरंत पहुंची गाड़ी।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मगर इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक गर्भवती महिला को सही समय पर सुरक्षित तरह से अस्पताल पहुंचाकर जनता के सामने एक नई मिसाल पेश की है।

दरअसल, बदरपुर में रहने वाले पंकज की पत्नी को एक अप्रैल को लेबर पेन होना शुरू हुआ, जिसके चलते पंकज ने तुरंत 108,102 और 1031 पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में पंकज ने बिना देर करते हुए दिल्ली महिला पुलिस को फोन मिलाया और थोड़ी ही देर में उन्होंने गाड़ी भेज दी। दिल्ली पुलिस के इस काम के कारण जच्चा और बच्चा बच गए।

वहीं, नवजात बच्ची की मां का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) फैला हुआ है और दिल्ली पुलिस हमारे लिए फरिश्ता बनकर आई है। हम तहे दिल से उनका शुक्रियादा करना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस का काम बहुत अच्छा है। अगर कोई बोलता है कि वो मदद नहीं कर रहे हैं तो ये गलत हैं।

राजस्थान में गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया

वैसे जहां एक ओर दिल्ली पुलिस की उनके मानवीय व्यवहार की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान में भरतपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर इरफान खान नाम के एक शख्स ने बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है। शख्स के अनुसार, एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण 32 वर्षीय गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया और प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। शख्स ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने महिला और उसे मुस्लिम होने के कारण अस्पताल से वापस लौटा दिया था। 

महिला के पति इरफान खान के यह आरोप लगाने के बाद कथित चिकित्सकीय लापरवाही मामले में जांच का आदेश दिया गया है। खान ने कहा कि उस पर और उसके परिजन पर जांच पैनल के सामने आरोपों का खंडन करने के लिये दबाव डाला जा रहा है। खान ने कहा, 'मैं शनिवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचा जहां एक महिला चिकित्सक ने मेरी विस्तृत जानकारी ली। चिकित्सक ने कहा कि तुम एक मुस्लिम हो और आपका इलाज यहां नहीं हो सकता है। उसने एक अन्य चिकित्सक को हमें जयपुर रेफर करने को कहा।' 

अपनी बात को जारी रखते इरफ़ान खान ने कहा कहा, 'मैं अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अस्पताल के बाहर आ गया और मेरी पत्नी ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया और चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मेरे नवजात शिशु की मौत हो गई।'

Web Title: Delhi Police helped pregnant woman to reach hospital during coronavirus lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे