बच्चे को दूध पिलाने की जगह ढूंढ रही थी मां, मदद के लिए दिल्ली पुलिस ने दिखाई दरियादिली

By पल्लवी कुमारी | Published: January 15, 2018 04:28 PM2018-01-15T16:28:37+5:302018-01-15T16:36:42+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल हई इस तस्वीर को देखने के बाद दिल्ली पुलिस के लिए आपका भी नजरिया बदल जाएगा।

Delhi police help offer PCR van to women for baby feed | बच्चे को दूध पिलाने की जगह ढूंढ रही थी मां, मदद के लिए दिल्ली पुलिस ने दिखाई दरियादिली

delhi police

हमारे समाज में पुलिसकर्मी की अलग ही छवी बन गई है। पुलिस का नाम लेते ही लोगों के मन में एक भय सा बन जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर को देखने के बाद आप यह भ्रम टूट सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में एक महिला पुलिस वैन में बैठी नजर आ रही है और दो पुलिसकर्मी बाहर खड़े दिख रहे हैं। बता दें कि महिला इंडिया गेट पर घूमने गई हुई थी और इस दौरान बच्चे को दूध पिलाने के लिए वह यहां-वहां कोई सेफ जगह तलाश रही थी। इसके बाद महिला ने दिल्ली पुलिस से हेल्प मांगी कि वह उसको पुलिस वैन में बैठकर बेबी फीड करने दे। पुलिस बिना देरी के महिला की मदद के लिए तैयार हो गई। 

दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमारी वैन इंडिया गेट पर खड़ी थी, जब एक महिला बेबी फीड कराने के लिए हेल्प मांगने आई थी। वहीं महिला ने भी बताया है कि इंडिया गेट पर उसे दूध पिलाने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं मिली, इसलिए उसने पुलिस से मदद मांगी।  

इस तस्वीर को 9 जनवरी को फेसबुक यूजर विनय त्रिवेदी ने शेयर किया था। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, "कल एक महिला इंडिया गेट घूमने आयी वो बहुत देर से परेशान थी क्योंकि उसका बच्चा भूख से परेशान था और कल धुप निकलने की वजह से भीड़ अधिक होने के कारण महिला को ऐसी कोई उचित जगह नही मिल रही थी जहां बैठ के वो अपने बच्चे को दूध पिला सके। जब दिल्ली पुलिस ने यह देखा तो पुलिस की गाड़ी में महिला को बिठा दिया और बोला की बच्चे को दूध पिला लीजिये..महिला गाड़ी में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही है।। पुलिस बदल रही है -आप भी सोच बदलिए। सभी पुलिस कर्मियों को दिल सैलूट करता हूँ। #DelhiPolice #UpPolice।"

Web Title: Delhi police help offer PCR van to women for baby feed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे