अमेरिका में 9 साल के लड़के ने हाईस्कूल पास किया, अब खगोल विज्ञान पढ़ने कॉलेज जाएगा

By शिवेंद्र राय | Published: February 8, 2023 01:37 PM2023-02-08T13:37:31+5:302023-02-08T13:39:24+5:30

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डेविड बालोगन ने सिर्फ 9 साल की उम्र में हाईस्कूल पास किया है। ये एक रिकॉर्ड है और इससे पहले किसी ने भी इतनी कम उम्र में हाइस्कूल की परीक्षा पास नहीं की है।

David Balogan in Pennsylvania USA passed high school at just 9 years old | अमेरिका में 9 साल के लड़के ने हाईस्कूल पास किया, अब खगोल विज्ञान पढ़ने कॉलेज जाएगा

डेविड बालोगन ने सिर्फ 9 साल की उम्र में हाईस्कूल पास किया

Highlightsडेविड बालोगन ने सिर्फ 9 साल की उम्र में हाईस्कूल पास कियाहैरिसबर्ग में रीच साइबर चार्टर स्कूल से अपना हाईस्कूल डिप्लोमा प्राप्त कियाबड़ा होकर खगोल वैज्ञानिक बनना चाहते हैं डेविड बालोगन

पेंसिल्वेनिया: अमेरिका में एक 9 साल के बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डेविड बालोगन ने सिर्फ 9 साल की उम्र में हाईस्कूल पास किया है। ये एक रिकॉर्ड है और इससे पहले किसी ने भी इतनी कम उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास नहीं की है। 

डेविड बालोगन ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हैरिसबर्ग में रीच साइबर चार्टर स्कूल से अपना हाईस्कूल डिप्लोमा प्राप्त किया। अपनी सफलता का श्रेय डेविड बालोगन ने अपने शिक्षकों और विज्ञान के प्रति अपने प्रेम के दिया। 9 साल की उम्र में ही डेविड बालोगन ने तय कर लिया है कि से बड़ा होकर खगोल वैज्ञानिक बनना है और ब्लैक होल और सुपरनोवा का अध्ययन करना है। 

अमेरिका में जब कोई छात्र ग्रेड 9 से ग्रेड 12 का कोर्स पूरा कर लेता है तब उसे हाईस्कूल पास माना जाता है। इसलिए अब इतनी छोटी उम्र मे ही डेविड बालोगन ने कॉलेज जाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। अमेरिका के बक्‍स काउंटी कम्‍युनिटी कॉलेज में डेविड को दाखिला भी मिल गया है।

मात्र 9 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी सफलता हासिल करने वाले अपने बेटे की कामयाबी से डेविड बालोगन के माता-पिता हेनरी और रोन्या बालोगन बेहद खुश हैं। डेविड की मां रोन्या बालोगन का कहना है कि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने वाले अपने बेटे को देखना एक सुखद एहसास है।

डेविड बालोगन के पसंदीदा विषय गणित, विज्ञान और न्यूक्लियर केमेस्ट्री हैं। डेविड ने बताया है कि जब वह पढ़ाई नहीं कर रहे होते तब इंटरनेट पर विज्ञान से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं। डेविड बालोगन को रोबोटिक्स का भी बहुत शौक है और खाली समय में वह रोबोट बनाने का काम भी करते हैं। अब डेविड का अगला लक्ष्य खगोल की विज्ञान की पढ़ाई कर ब्रह्मांड के बड़े-बड़े रहस्यों को सुलझाना है।

Web Title: David Balogan in Pennsylvania USA passed high school at just 9 years old

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे