Dausa: दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू, सीसीटीवी से नजर, पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति

By भाषा | Published: September 15, 2022 09:03 PM2022-09-15T21:03:53+5:302022-09-15T21:21:30+5:30

Dausa: पुलिस ने बताया कि आभानेरी के पास जस्सा पाड़ा गांव में देवनारायण गुर्जर की दो साल की बच्ची अंकिता अपने घर के बाहर खेलते समय पास ही में खुले 200 फीट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गई।

Dausa two-year-old girl fell into a 200-foot borewell in Bandikui town borewell in Rajasthan | Dausa: दो साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू, सीसीटीवी से नजर, पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति

दो साल की एक बच्‍ची को शाम में सकुशल निकाल लिया गया।

Highlights अशोक गहलोत ने जिला कलेक्‍टर से बात कर जानकारी ली थी। जेसीबी मशीन की मदद से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू की गई।दो साल की एक बच्‍ची को शाम में सकुशल निकाल लिया गया।

जयपुरः राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बोरवेल में गिर गयी दो साल की एक बच्‍ची को शाम में सकुशल निकाल लिया गया। घटनास्‍थल पर मौजूद जिला कलेक्‍टर कमर उल जमान चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ बच्‍ची को सुकशल निकाल लिया गया है। उसे प्राथ‍मिक जांच के लिए भेजा गया है।'

इससे पहले पुलिस ने बताया कि आभानेरी के पास जस्सा पाड़ा गांव में देवनारायण गुर्जर की दो साल की बच्ची अंकिता अपने घर के बाहर खेलते समय पास ही में खुले 200 फीट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गई। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि बच्ची 60-70 फीट की गहराई पर अटकी हुई थी और पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ के कर्मचारी बच्ची को सुरक्षित निकालने में जुटे। दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने कहा कि सभी के सहयोग से बच्‍ची को सकुशल निकालना संभव हुआ।

इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्‍टर से बात कर जानकारी ली थी। उन्‍होंने ट्वीट किया था, ‘‘बांदीकुई में बोरवेल में गिरी बालिका अंकिता को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व एसडीआरएफ तथा प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। बालिका से बचाव दल की बातचीत भी हो रही है। जिला कलेक्टर, दौसा से बातकर घटना की अपडेट ली है।’’

Web Title: Dausa two-year-old girl fell into a 200-foot borewell in Bandikui town borewell in Rajasthan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे