Cyclone Asani Video: समुद्र में बहते हुए दिखा 'रहस्यमयी' सोने का रथ, देखने को लगी लोगों की भारी भीड़, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: May 11, 2022 05:05 PM2022-05-11T17:05:28+5:302022-05-11T17:09:02+5:30

Cyclone Asani Video: चक्रवात ‘असानी’ पर बोलते हुए आईएमडी ने अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में बताया, "इसके अगले कुछ घंटों में उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। बुधवार को दोपहर से शाम के बीच इसके एक बार फिर जोर पकड़ने की संभावना जताई है।"

Cyclone Asani latest update Gold Painted Chariot Washes Ashore Srikakulam District Andhra Pradesh Watch viral Videos | Cyclone Asani Video: समुद्र में बहते हुए दिखा 'रहस्यमयी' सोने का रथ, देखने को लगी लोगों की भारी भीड़, वीडियो हुआ वायरल

Cyclone Asani Video: समुद्र में बहते हुए दिखा 'रहस्यमयी' सोने का रथ, देखने को लगी लोगों की भारी भीड़, वीडियो हुआ वायरल

Highlightsआंध्रप्रदेश में एक सोने का रथ मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। बताया जा रहा है कि यह रथ म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां आया होगा।

Gold Chariot Viral Video: आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर एक सोनो का रथ (Gold Coloured Chariot) मिला है। बताया जा रहा है कि यह रथ चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के कारण यहां बह कर आया है। इस रथ के बह के आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह रथ कहां से बह कर आया है, इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि ये रथ पास के देश या एशिया के किसी देश का हो सकता हैं। हालांकि इसके बारे में इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर इस सोने के रथ को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा था। जिसके बाद उसे निकाल कर पानी से बाहर निकाला गया था। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा रस्सी में बांधकर रथ को बाहर निकाला गया था। इस रथ पर सोने की परत चढ़ी हुई है। रथ को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां आया होगा। सोशल मीडिया पर इस रथ का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। 

असानी के लिए बनाई गई है 50 टीमें

चक्रवाती तूफान असानी को देखते हुए मौसम विभाग के देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह तूफान अब हल्का हुआ है और ये अब आंध्रप्रदेश की ओर रूख कर रहा है। ऐसे में इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) ने कुल 50 टीमों को तैनात किया है। यह टीमें प्रभावित इलाकों में अपने ऑपरेशन को अंजाम देंगे। 

चक्रवात ‘असानी’ के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवात ‘असानी’ बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया और इस दौरान क्षेत्र में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। 

क्या कहा आईएमडी ने

विभाग के अनुसार, चक्रवात के बृहस्पतिवार तक और कमजोर पड़ने और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने राष्ट्रीय बुलेटिन में बताया, ‘‘ इसके अगले कुछ घंटों में उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। बुधवार को दोपहर से शाम के बीच इसके एक बार फिर जोर पकड़ने और नरसापुर, यानम, काकीनाड़ा, तुनी तथा विशाखापत्तनम तटों के साथ उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर धीरे-धीरे बढ़ने और रात में उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में समा जाने की संभावना है।’’
 

Web Title: Cyclone Asani latest update Gold Painted Chariot Washes Ashore Srikakulam District Andhra Pradesh Watch viral Videos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे