युवाओं को राह दिखा रहे रोहित उगाले, असली काबिलियत सिर्फ मार्कशीट से नहीं, एक सपने से हकीकत तक...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 21:51 IST2024-07-30T21:51:12+5:302024-07-30T21:51:54+5:30

कॉलेज से ड्रॉपआउट होने के बावजूद यह साबित किया कि असली काबिलियत सिर्फ मार्कशीट से नहीं, बल्कि कौशल और मेहनत से पहचानी जाती है।

covid-19 Satmat Group and Rohit Ugale showing way youth real ability not determined mark sheet but From dream to reality | युवाओं को राह दिखा रहे रोहित उगाले, असली काबिलियत सिर्फ मार्कशीट से नहीं, एक सपने से हकीकत तक...

file photo

Highlightsसमाज के प्रति समर्पण और सेवा का उदाहरण है। युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

नई दिल्लीः आज के युवाओं को राह दिखाकर उन्हें अपना रोजगार करने को प्रेरित करना काफी बड़ा काम है। Satmat Group के रोहित उगाले युवओं को करियर में गाइडेंस देकर उन्हें राह दिखाने का काम कर रहे है। इसके साथ ही उनकी कंपनी भी युवाओं को मौका देने में पीछे नहीं है। रोहित उगाले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी सतमत ग्रुप की स्थापना 2017 में की थी। कॉलेज से ड्रॉपआउट होने के बावजूद उन्होंने यह साबित किया कि असली काबिलियत सिर्फ मार्कशीट से नहीं, बल्कि कौशल और मेहनत से पहचानी जाती है। सतमत ग्रुप की नींव 2017 में Satmat Technologies के साथ रखी गई थी।

इसके बाद 2022 में उन्होंने Beyond Life की स्थापना की, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को संवारने का कार्य करती है। 2023 में उन्होंने दो और कंपनियों की शुरुआत की — Satmat Pharma और Satmat Events। Satmat Pharma फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में कार्यरत है, जबकि Satmat Events आयोजन और इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती है।

रोहित का मानना है कि एक अच्छी कंपनी वह है, जो युवाओं को न केवल अवसर प्रदान करे, बल्कि उन्हें आईटी के क्षेत्र में प्रयोग करने और नई चीज़ें सीखने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान कई घरों में राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। यह उनका समाज के प्रति समर्पण और सेवा का उदाहरण है। 

वह नियमित रूप से कॉलेज के छात्रों के लिए सेमिनार और वेबिनार आयोजित करते हैं, जहां वे अपनी उद्यमिता की कहानी साझा करते हैं और युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित उगाले का यह उद्धरण युवा मन को प्रेरित करेगा, "एक सच्चा उद्यमी वही है जो अपने साथियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करे।

Web Title: covid-19 Satmat Group and Rohit Ugale showing way youth real ability not determined mark sheet but From dream to reality

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे