Coronavirus: मास्क पहनने वालों के लिए डॉक्टर ने खोजा शानदार जुगाड़, अब नहीं जमेगा चश्मे पर फॉग

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 17, 2020 05:10 PM2020-11-17T17:10:53+5:302020-11-17T17:49:00+5:30

कोरोना से बचने के लिए आप मास्क तो पहन लेते हैं, लेकिन फॉग आपके चश्मे पर जमना शुरू हो जाता है। एक डॉक्टर ने इससे निपटने का नायाब तरीका खोज लिया है...

Coronavirus: How to avoid foggy glasses when wearing a face mask | Coronavirus: मास्क पहनने वालों के लिए डॉक्टर ने खोजा शानदार जुगाड़, अब नहीं जमेगा चश्मे पर फॉग

डेनियल एम. हैफरमैन ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

Highlightsथम नहीं रहा कोरोना का कहर।मास्क लगाने पर चश्मा पहनने वालों को होती है दिक्कत।डॉक्टर ने खोजा उपाय, अब नहीं जमेगा चश्मे पर फॉग।

कोरोना से बचने के लिए आप दिन का एक बड़ा हिस्सा मास्क पहनकर गुजारते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिन्होंने चश्मा पहना हो, लेकिन अब उनके लिए शानदार जुगाड़ खोज लिया गया है।

डॉक्टर ने खोज निकाला शानदार तरीका

दअसल डेनियल एम. हैफरमैन नाम के एक डॉक्टर ने इससे बचने के लिए एक शानदार तरीका खोज निकाला है, जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। इस फोटो में डॉक्टर ने मास्क पहनकर रखा है और नाक के हिस्से पर एक बैंडेज लगा है, जिससे नाक या मुंह से छोड़ी गई हवा आंखों की तरफ नहीं जा सकती। 

@DanHeifermanMD नाम के इस यूजर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "अगर आप मास्क लगाने के बाद चश्मे पर फोग की समस्या से जूझ रहे हैं तो एक सिंपल सा बैंड-एड कमाल कर सकता है!"

देश में संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या चार महीने बाद 30,000 से नीचे रही और इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 88.74 लाख हो गई। इससे पहले संक्रमण के एक दिन में सामने आए नए मामलों की संख्या 15 जुलाई को 30,000 से नीचे रही थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 29,163 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 88,74,290 हो गई है तथा 449 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,30,519 हो गई। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 16 नवम्बर तक कुल 12,65,42,907 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,44,382 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई। देश में 14 नवंबर से रोजाना नौ लाख से कम नमूनों की जांच की जा रही है। इससे पहले 13 नवंबर को 9,29,491 नमूनों की जांच की गई थी। इससे पहले भारत में प्रति दिन औसतन 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही थी। 

Web Title: Coronavirus: How to avoid foggy glasses when wearing a face mask

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे