VIDEO: अपने जन्मदिन पर लड्डू खिलाते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, कहा-तू भी ले ले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 02:38 PM2019-06-19T14:38:13+5:302019-06-19T14:38:13+5:30

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, “श्री राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे और दीर्घायु बनाए।”

Congress President Rahul Gandhi offering sweets to media person on his 49th birthday at party office in New Delhi | VIDEO: अपने जन्मदिन पर लड्डू खिलाते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, कहा-तू भी ले ले

VIDEO: अपने जन्मदिन पर लड्डू खिलाते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, कहा-तू भी ले ले

Highlightsनरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.राहुल गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों को मिठाइयां भी खिलाई। 

19 जून यानि की आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन हैं। अपने आवास पर राहुल गांधी लोगों को लड्डू बांटते दिखे। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में राहुल अपने घर में लोगों को लड्डू खिलाते और प्रसन्नचित मुद्रा में दिखे।  



 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, “श्री राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे और दीर्घायु बनाए।” राहुल गांधी ने टि्वटर पर इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी। मैं इनके लिए आभारी हूं।’’ 

लोकसभा चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। इन चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को भारी बहुमत से जीत मिली। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी गांधी के जन्मदिन पर उन्हें अकबर रोड स्थित पार्टी के मुख्यालय में बधाई दी। एआईसीसी कार्यालय में जिन लोगों ने राहुल गांधी को बधाई दी उनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल की बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद शामिल रहे। 

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं और बधाई के लिए सभी का शुक्रिया। मैं आपके प्यार और स्नेह के लिए अभिभूत तथा आभारी हूं।’’ उन्होंने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की। पार्टी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ इस दौरान हलके-फुलके अंदाज में नजर आए। गांधी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों को मिठाइयां भी खिलाई। 

Web Title: Congress President Rahul Gandhi offering sweets to media person on his 49th birthday at party office in New Delhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे