कन्हैया कुमार ने मंदिर में धोती पहनकर खिंचवाई फोटो, हो गए ट्रोल, यूजर ने पूछा- 'मनुवाद से आजादी का क्या हुआ भाईसाहब?'

By रुस्तम राणा | Published: September 27, 2022 04:30 PM2022-09-27T16:30:26+5:302022-09-27T16:45:15+5:30

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान केरल के त्रिस्सूर में एक मंदिर के दर्शन करने धोती पहनकर पहुंचे। लोगों ने उनके मंदिर जाने पर पूछा कि जो कभी ब्राह्मणवाद और मनुवाद से आजादी चाहते थे आज वह खुद धार्मिक हो गए। 

Congress Leader Kanhaiya Kumar trolled after Reaching temple, user asks what about azadi from Manuvad | कन्हैया कुमार ने मंदिर में धोती पहनकर खिंचवाई फोटो, हो गए ट्रोल, यूजर ने पूछा- 'मनुवाद से आजादी का क्या हुआ भाईसाहब?'

कन्हैया कुमार ने मंदिर में धोती पहनकर खिंचवाई फोटो, हो गए ट्रोल, यूजर ने पूछा- 'मनुवाद से आजादी का क्या हुआ भाईसाहब?'

Highlights'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कन्हैया कुमार केरल के त्रिस्सूर में मंदिर दर्शन करने पहुंचे थेजहां उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर फोटो खिंचाई और ट्विटर पर शेयर कियाट्विटर पर उनकी मंदिर जाने की तस्वीर को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया

Congress Leader Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार सोशल मीडिया पर उस समय ट्रोल हो गए जब वह कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान केरल के त्रिस्सूर में एक मंदिर के दर्शन करने धोती पहनकर पहुंचे। लोगों ने उनके मंदिर जाने पर पूछा कि जो कभी ब्राह्मणवाद और मनुवाद से आजादी चाहते थे आज वह खुद धार्मिक हो गए हैं। 

दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 19वें दिन कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार केरल के त्रिस्सूर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर प्रवेश के दौरान पारंपरिक परिधान धोती पहनी हुई थी और उन्होंने तीन अन्य लोगों के साथ इसी परिधान में मंदिर में फोटो खिंचवाई, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। 

कन्हैया कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, भारत जोड़ो यात्रा, दिन-19वां (त्रिस्सूर, केरल)। इस फोटो को शेयर करने के बाद ट्विटर पर उन्हें उनकी पुरानी वीडियो और कथित आजादी के नारो को शेयर कर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने लिखा, कॉमरेड कन्हैया कुमार कभी बहुत जोर से नारा दिया करते थे 'ब्राह्मण वाद से आजादी', अब धीरे-धीरे धार्मिक हो रहे हैं।   

एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर कन्हैया कुमार से पूछा, ब्राह्मणवाद से आजादी, मनुवाद से आजादी, क्या हुआ भाईसाहब? महेश उमाते नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, 'नास्तिकता की बातें करने वाले हिंदुओ को रिझाने मंदिर जा रहे हैं। अपने उसूलों से जो हट जाता है उसे फितूर कहते हैं।'

राजस्थान में सीएम की कुर्सी की लेकर कांग्रेस में उठे बगावती सुरों को लेकर कई लोग कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भी निशाना साध रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि पहले कांग्रेस को जोड़ लीजिए, फिर भारत जोड़ो यात्रा कीजिए। 

Web Title: Congress Leader Kanhaiya Kumar trolled after Reaching temple, user asks what about azadi from Manuvad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे