Jaipur: WhatsApp में खामी निकालने पर कंपनी ने दिया लाखों का इनाम, छोटे से बग बताने के लिए लड़की हुई मालामाल

By आजाद खान | Published: August 18, 2022 02:14 PM2022-08-18T14:14:16+5:302022-08-18T14:20:11+5:30

मोनिका पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्होंने WhatsApp में बग निकालकर अच्छी कमाई की है। कंपनी ने उन्हें बतौर इनाम सवा लाख रुपए दिए है।

company gave reward lakhs finding flaw scoial media WhatsApp Jaipur girl monika agarwal became rich meta small bug | Jaipur: WhatsApp में खामी निकालने पर कंपनी ने दिया लाखों का इनाम, छोटे से बग बताने के लिए लड़की हुई मालामाल

फोटो सोर्स: ANI

HighlightsWhatsApp ने एक भारतीय लड़की को बतौर इनाम सवा लाख रुपए दिए है। यह इनाम उसे WhatsApp में खामी निकालने के लिए दिया गया है। इससे पहले कई और भारतीयों ने ऐसे ही बग निकालकर मोटी कमाई कर चुके है।

जयपुर: सोशल मीडिया टेक कंपनी मेटा ने WhatsApp में खामी निकालने के कारण जयपुर की एक लड़की को सवा लाख रुपए बतौर इनाम दिए है। इस बात की जानकारी जयपुर की रहने वाली मोनिका अग्रवाल ने खुद दी है। 

मोनिका को यह इनाम Bounty प्रोग्राम के तहत मिली है। आपको बता दें कि इससे पहले कई भारतीयों को इस प्रोग्राम के तहत इनाम मिल चुका है। 

क्या होता है यह Bounty प्रोग्राम 

आपको बता दें कि Bounty प्रोग्राम के तहत किसी भी टेक या दूसरी कंपनियों के वेबसाइट या ऐप में खामी निकालनी होती है। इन खामियों को निकालने पर यह कंपनियां लोगों को बतौर इनाम पैसे भी देती है। ऐसे में मोनिका ने भी WhatsApp में एक खामी निकाली है जिस कारण उसे भी इनाम मिला है। 

इस प्रोग्राम के तहत कई और भारतीयों को इससे पहले भी इस तरीके से इनाम मिल चुके है। माइक्रोसॉफ्ट और दूसरी बड़ी टेक कंपनियों ने इस तरीका का इनाम दिया है। 

मोनिका ने निकाली यह खामी

मोनिका ने Meta Whitehat के जरिए रिपोर्ट किया कि WhatsApp के लास्ट सीन वाले फीचर में खामी है। उसने साबित किया कि WhatsApp में My Contacts Except को सेट करने के बावजूद भी यूजर के लास्ट सीन को रिसीवर देख पा रहा है। 

इस दावे की जांच के बाद कंपनी ने पाया कि मोनिका द्वारा बताई गई खामी सही है और उसे 1,500 डॉलर (लगभग सवा लाख रुपए) बतौर इनाम दिया है। 

मोनिका कई कंपनियों में कर चुकी है काम

मोनिका ने बताया कि वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और इससे पहले वह Swiggy और Traveloka जैसी बड़ी कंपनियों में काम भी कर चुकी है। उन्होंने NIT जमशेदपुर से B.Tech की डिग्री पूरी की है और वह फिलहाल Uber में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर काम कर रही है। 

उनके द्वारा WhatsApp में बग निकालने पर उन्हें बहुत बधाईयां भी मिल रही है। जो लोग इन फिल्ड में रूची रखते है, वे मोनिका से इस बारे में टिप्स भी ले रहे है। 
 

Web Title: company gave reward lakhs finding flaw scoial media WhatsApp Jaipur girl monika agarwal became rich meta small bug

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे