शराब बनाने के लिए खरीदा था ई-कॉमर्स वेबसाइट से जहरीला सांप, खुद बन गई शिकार  

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 23, 2018 11:10 PM2018-07-23T23:10:10+5:302018-07-23T23:10:10+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने इस सांप से शराब बनाने का सोचा था। चीन में सांप से शराब बनाने की चलन बहुत पहले से चली आ रही है। इस सांप को जुआनजन से खरीदा गया था।

Chinese woman buys poisonous snake online to make wine and gets bitten and dies | शराब बनाने के लिए खरीदा था ई-कॉमर्स वेबसाइट से जहरीला सांप, खुद बन गई शिकार  

शराब बनाने के लिए खरीदा था ई-कॉमर्स वेबसाइट से जहरीला सांप, खुद बन गई शिकार  

चीन की एक महिला की मौत सांप काटने से हो गई। शानशी प्रांत में रहने वाली इस महिला की मौत पिछले मंगलवार को हुई थी। हालांकि महिला की मौत सांप काटने के कुल आठ दीनों के बाद हुई थी। चाइनीज सामाचार एजेंसी शिंहुआ के रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने इस जहरीले सांप को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा था। ये जहरिला सांप क्रैत था जिसके पालना कई जगहों पर मना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने इस सांप से शराब बनाने का सोचा था। चीन में सांप से शराब बनाने की चलन बहुत पहले से चली आ रही है। इस सांप को जुआनजन से खरीदा गया था। जुआनजन एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां रेंगने वाले जीव मिलते हैं। हालांकि ऑनलाइन सांप या दूसरे जंगली जानवर बेचना अवैध है।

सांप को लोकल कुरियर कंपनी के द्वारा डिलीवर किया गया था। पूछे जाने पर कुरियर कंपनी ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि डब्बे के अंदर सांप था। मृत महिला की मां ने कहा कि उनकी बेटी इस सांप से ओषधि वाली शराब बनाने वाली थी। 

इस ओषधि वाली शराब बनाने के लिए सांप को अल्कोहल में डुबोया जाता है। इस शराब को पीने से शरीर को ताकत मिलती है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सांप को महिला के घर के से बरामद कर लिया है।

Web Title: Chinese woman buys poisonous snake online to make wine and gets bitten and dies

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन