वीडियो: नर्सरी के बच्चों को स्कूल के पहले दिन ही दिखाया गया एडल्ट पोल डॉन्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

By स्वाति सिंह | Published: September 4, 2018 02:40 PM2018-09-04T14:40:50+5:302018-09-04T14:40:50+5:30

बच्चों का स्कूल में पहला दिन था, जिसके लिए वेलकम फंक्शन आयोजित किया गया था।

China: Girl did Pole Dance at a Kindergarten school ceremony, Video viral | वीडियो: नर्सरी के बच्चों को स्कूल के पहले दिन ही दिखाया गया एडल्ट पोल डॉन्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो: नर्सरी के बच्चों को स्कूल के पहले दिन ही दिखाया गया एडल्ट पोल डॉन्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

बीजिंग, 4 अगस्त: चीन के एक स्कूल में विचित्र घटना सामने आई है। यहां के स्कूल में वेलकम फंक्शन के दौरान पोल डांस कराया गया। यह घटना चीन के किंडर-गार्टन स्कूल की है।

यहां बच्चों का स्कूल में पहला दिन था, जिसके लिए वेलकम फंक्शन आयोजित किया गया था। उस दौरान बच्चों के माता- पिता भी वहां मौजूद थे। वहीं बाकी बच्चें भी खड़े होकर डांस देख रहे थे। फंक्शन में मौजूद माता-पिता ने उस डांस का वीडियो बनाया। 

इसके बाद एक अमेरिकन राइटर माइकल स्टेंडार्ट ने सोमवार को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

इसके बाद से यह वीडियो खूब वायरल हो गया है। माइकल स्टेंडार्ट ने अपने पोस्ट में लिखा 'सोमवार को मैं अपनी पत्नी के साथ किंडन कार्टन स्कूल गए। वहां वेलकम फंक्शन में जब बच्चों से पोल डांस करवाया गया तो मैं बेहद हैरान हो गया।'

इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि स्टेज के सामने यह 3 से 6 साल के बच्चे मौजूद हैं।यह बच्चें डांस देखकर काफी खुश हो रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं। हालांकि फंक्शन के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि उन्हें नहीं लगा था कि यह डांस लोगों को इतना बुरा लगेगा।

Web Title: China: Girl did Pole Dance at a Kindergarten school ceremony, Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे