मसूद अजहर को बचाने की वजह से चीन पर भड़के कुमार विश्वास, कहा- आतंकियों के 'फूफा' को सबक सिखाना होगा!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 14, 2019 11:49 AM2019-03-14T11:49:01+5:302019-03-14T11:50:06+5:30

कुमार विश्वास ने आतंकवाद समर्थित रवैये पर चीन को सबक सिखाने की वकालत की। चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर ट्विटर पर #BoycottChineseProducts और #BoycottChina ट्रेंड कर रहा है।

China defend masood Azhar in UN, Kumar Vishwas says it is time to show some action | मसूद अजहर को बचाने की वजह से चीन पर भड़के कुमार विश्वास, कहा- आतंकियों के 'फूफा' को सबक सिखाना होगा!

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Highlightsकुमार विश्वास ने आतंकवाद समर्थित रवैये पर चीन को सबक सिखाने की वकालत की।चीन ने चौथी बार वीटो इस्तेमाल करके मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में रोड़ा अटकाया है।चीन सामानों के बहिष्कार की मांग के बीच #BoycottChineseProducts और #BoycottChina ट्रेंड कर रहा है।

जैश-ए-मोहम्मद मुखिया मसूद अजहर पर चीन के रुख से पूरे देश में गुस्से की लहर है। कवि कुमार विश्वास ने आक्रोश जाहिर करते हुए ड्रैगन को उसकी औकात दिखाने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'समय आ गया है कि देश की सरकार, जनता और उद्योग समूहों को पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकियों के इस फूफा “चीन” को भी सबक़ सिखाना होगा। देश को एक सुदीर्घ कार्यनीति योजनापूर्वक लागू करनी होगी ताकि एक तरफ़ तो देश के छोटे-मंझोले उद्योग आत्मनिर्भर हो सके और दूसरी और इस ड्रैगन को औक़ात पता चले।'

गौरतलब है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद में 'ग्लोबल टेररिस्ट' घोषित करने की भारत की कोशिशों पर चीन ने एकबार फिर पानी फेर दिया है। चीन ने 2009 के बाद चौथी बार वीटो इस्तेमाल करके मसूद अजहर को बचा लिया है।

बुधवार को चीन ने अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए यह कहकर रोक लगा दिया कि उसे प्रस्ताव की पड़ताल करने के लिए और समय की जरूरत है। इस तरह मसूद का मामला फिर अगले कम से कम 6 महीने के लिए टल गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन यह 'तकनीकी रोक' छह महीने के लिए वैध है और इसे आगे तीन महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है। अजहर को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका लाया था।


इसके बाद भारत में चीनी सामानों के बहिष्कार के लिए अपील की गई। देखते ही देखते ट्विटर पर  #BoycottChineseProducts और #BoycottChina ट्रेंड करने लगा। लोगों ने देशभक्ति जाहिर करते हुए चीनी सामान ना खरीदने की बात कही।

ट्विटर पर संगति दत्ता ने लिखा, 'चीन आतंकवाद का समर्थन कर रहा है। भारत की जनता को चीन सामान के बहिष्कार के लिए और कोई कारण नहीं चाहिए।'


स्वाती चतुर्वेदी ने मोदी और जिनपिंग के साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-


भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'हम निराश हैं। लेकिन हम सभी उपलब्ध विकल्पों पर काम करते रहेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय नागरिकों पर हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए।'

Web Title: China defend masood Azhar in UN, Kumar Vishwas says it is time to show some action

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे