विशाल लिंग वाले आदमी पर आधारित बच्चों का टीवी शो किया गया लांच, अभिभावकों ने की बैन लगाने की मांग

By अनुराग आनंद | Published: January 8, 2021 01:05 PM2021-01-08T13:05:15+5:302021-01-08T13:07:27+5:30

डेनमार्क में बच्चों के बीच लोकप्रिय टीवी चैनल के एक शो में दुनिया के सबसे बड़े लिंग वाले शख्स की कहानी दिखाए जाने को लेकर विरोध हो रहा है...ऐसे में आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

children's TV show about man with giant penis | विशाल लिंग वाले आदमी पर आधारित बच्चों का टीवी शो किया गया लांच, अभिभावकों ने की बैन लगाने की मांग

डेनमार्क में बच्चों के एक टीवी पर हो रहा है विवाद (फोटो साभार: सोशल मीडिया डीआरटीवी)

Highlightsनए एनिमेटेड शो जॉन डिलरमंड की आलोचना हो रही है, जो एक विशाल व लचीले लिंग वाले व्यक्ति पर बना है।सरकारी संस्था द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब देश में इस शो के खिलाफ विरोध तेज हो गया है।

नई दिल्ली: कोई भी आम इंसान यह कह सकता है कि दुनिया के सबसे बड़े पेनिस वाले आदमी की कहानी को बच्चों के किसी टीवी शो में दिखाया जाना बहुत समझदारी भरा कदम नहीं लगता है। लेकिन, डेनमार्क की सरकारी संस्था ने इस तरह के शो को टावा पर दिखाए जाने की इजाजत दे दी है।

द गार्डियन के मुताबिक, सरकारी संस्था द्वारा डेनमार्क के 'डीआरटीवी' चैनल के बच्चों वाले नए एनिमेटेड शो जॉन डिलरमंड की आलोचना हो रही है, जो एक विशाल व लचीले लिंग वाले व्यक्ति पर आधारित है।

देश में इस शो के खिलाफ विरोध तेज-

सरकारी संस्था द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब देश में इस शो के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। एक डेनिश लेखक ने इस शो के बारे में कहा है कि क्या वाकई हम मी टू लहर के बीच बच्चों को इस तरह के संदेश देना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि इस शो के दिखाए जाने से बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में इस तरह के कंटेट के सार्वजनिक प्रसारण पर रोक लगाया जाना चाहिए।

चैनल के प्रवक्ता को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी-

विवाद बढ़ने पर इस मामले में चैनल के प्रवक्ता को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी है। चैनल के प्रवक्ता ने कहा है कि लोग शो को देखे बिना इसकी आलोचना कर रहे हैं। चैनल का मानना है कि उन्होंने तमाम मानकों को ध्यान में रखकर इस शो को तैयार किया है। साथ ही दावा किया है कि बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालने जैसा इस शो में कुछ भी नहीं है।

अभिभावक यानी शो देखने वाले बच्चों के माता-पिता ने क्या कहा है?

वहीं, यदि इस मामले में अभिभावकों के राय की बात की जाए तो कई सारे बच्चों के माता-पिता ने इस कार्यक्रम को टीवी शो के तौर नहीं दिखाए जाने की मांग की है। इसके अलावा, कुछ ऐसे भी अभिभावक हैं जिन्होंने कहा है कि शो में कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है और साथ ही उन्होंने शो का समर्थन किया है। 
 

Web Title: children's TV show about man with giant penis

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे