बुला पुलिस को देख लूंगी, जिला पंचायत की महिला सदस्य ने IAS को मारने के लिए उतारी चप्पल, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: December 25, 2021 12:54 PM2021-12-25T12:54:32+5:302021-12-25T12:56:44+5:30

महिला का आरोप है कि आईएएस अधिकारी ने उसे जाती सूचक शब्दों से संबोधित किया है। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और वे उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दे डाली।

chhattisgarh news mungeli zila panchayat women members tried to slap ias officials with slipper for caste related comments case registered | बुला पुलिस को देख लूंगी, जिला पंचायत की महिला सदस्य ने IAS को मारने के लिए उतारी चप्पल, वीडियो वायरल

बुला पुलिस को देख लूंगी, जिला पंचायत की महिला सदस्य ने IAS को मारने के लिए उतारी चप्पल, वीडियो वायरल

Highlightsसोशल मीडिया पर महिला द्वारा एक आईएएस को चप्पल मारने का मामला सामने आ रहा है।यह घटना मुंगेरी जिले के पंचायत कार्यालय का है।वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों की नजर इस पर पड़ी है।

जरा हटके: सोशल मीडिया पर जिला पंचायत महिला द्वारा आईएएस अधिकारी को चप्पल से मारने की धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायल होने पर मामला सामने आया है और इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। यह घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पंचायत कार्यालय पर घटी है जहां किसी एक बात पर आईएएस अधिकारी और महिला के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद महिला ने आक्रमक रुप धारण कर चप्पल से मारने की धमकी दे डाली। यही नहीं अधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाने की बात पर वह भड़क गई और बोली कि बुलाओ पुलिस को, देखती हूं कौन आएगा। अब महिला के इस तेवर की चर्चा खूब हो रही है। इस पंचायत महिला का नाम लैला ननकू बताया जा रहा है तो वहीं इस वीडियो में दिख रहे आईएएस अधिकारी 2017 बैच के रोहित व्यास हैं। 

क्या है पूरा मामला

इस मामले में जिला पंचायत महिला का आरोप है कि आईएएस अधिकारी ने उनके साथ बदसलूकी की है। महिला ने आईएएस अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुझे जाती सूचक शब्दों से संबोधित किया है। यही नहीं उन्होंने मेरा अपमान करते हुए करते हुए कहा कि तुम लोग सुधार नहीं सकते। महिला अधिकारी की यह बात सुन कर गुस्सा में आ गई और घटना पर ही चप्पल निकालकर उसे मारने की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने महिला को आईएएस अधिकारी को मारने से रोका और मामला को शांत करवाया। महिला पर आरोप है कि उसने आईएएस समेत वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से भी बदसलूकी की है।  

दोनों तरफ से हुए मामले दर्ज

इस घटना के बाद आईएएस अधिकारी ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ महिला ने भी इस घटना में शामिल अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत कर केस दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर आईएएस एसोसिएशन के अधिकारियों में भी गुस्सा है और एसोसिएशन की इस संबंध में जल्द ही एक बैठक भी होने वाली है।

Web Title: chhattisgarh news mungeli zila panchayat women members tried to slap ias officials with slipper for caste related comments case registered

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे